Rajnandgaon News मीटर रीडिंग लेने के लिए सीएसईबी विभाग के पास आदमी नहीं – परवेज अहमद

Rajnandgaon News

Rajnandgaon News  बिना रीडिंग लिए 03 माह का भेजा 6419 यूनिट

Rajnandgaon News
Rajnandgaon News मीटर रीडिंग लेने के लिए सीएसईबी विभाग के पास आदमी नहीं – परवेज अहमद

Rajnandgaon News राजनांदगांव। शहर सहित जिले में सीएसईबी विभाग की लापरवाही के चलते मीटर रीडिंग के लिए आदमी नहीं है भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य परवेज अहमद पप्पू ने कहा कि कैलाश नगर स्थित सीएसईबी विभाग के द्वारा मीटर रीडिंग को प्राइवेट सेक्टर करने की वजह से सीएसईबी विभाग को तो लाभ हो रहा है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Rajnandgaon News लेकिन आम जनता परेशान हो रहा है। क्योंकि हर माह समय पर मीटर रीडिंग नहीं होने की वजह से पिछले 03 माह का मीटर रीडिंग यूनिट 6419 बिल के माध्यम से भेजा गया है।

Rajnandgaon News
Rajnandgaon News मीटर रीडिंग लेने के लिए सीएसईबी विभाग के पास आदमी नहीं – परवेज अहमद

Rajnandgaon News  जबकि उपभोक्ता के द्वारा मीटर खराबी की जानकारी पिछले 03 माह पहले आवेदन के माध्यम से सीएसईबी को जानकारी दी गई थी। लेकिन मीटर चेकिंग के लिए पिछले 03 माह बीत जाने के बाद भी उन्हें चेक कर सुधार करने के लिए सीएसईबी के कर्मचारी नहीं पहुंचे और ना ही पिछले 02 माह से मीटर रीडिंग करने वाले रीडिंग के लिए नहीं आए और बिल के माध्यम से उक्त उपभोक्ता को पिछले 03 माह यूनिट 6419 भेजा गया।

Rajnandgaon News अहमद ने आगे कहा कि कैलाश नगर स्थित सीएसईबी विभाग इस पूरे मामले को लेकर प्राइवेट ठेकेदार मीटर रीडिंग करने के लिए आदमी की अधिक से अधिक नियुक्त करें। क्योंकि मीटर रीडिंग के लिए आदमी नहीं होने की वजह से प्रतिमाह रीडिंग का काम सही ढंग से नहीं हो रहा है।

Rajnandgaon News जिसके वजह से सीएसईबी विभाग को तो फायदा हो रहा है। लेकिन उपभोक्ता लगाता ठगे जा रहे हैं। कैलाश नगर स्थित सीएसईबी विभाग के द्वारा मीटर रीडिंग को जल्द से जल्द व्यवस्थित नहीं किया गया तो आगे उच्च अधिकारियों को शिकायत की जाएगी।

Surajpur News : मनरेगा से निर्मित लाखों का कुंआ चढ़ा अफसरों के कमिशन का भेंट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU