हरियाणा के फरीदाबाद जिले के धौज क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने यहां एक डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। बरामदगी में 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, एके-47 राइफल, दो ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस और पांच लीटर केमिकल शामिल हैं। हालांकि मौके से आरडीएक्स नहीं मिला है।
धौज इलाके में हुई इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और ऑपरेशन अब भी जारी है।

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर का बयान
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सतेंद्र गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि यह मामला एक बड़े आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपी डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट और असॉल्ट राइफल बरामद की गई है। मौके से तीन मैगजीन और एक पिस्टल भी मिली है।
प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी (क्राइम) मुकेश कुमार भी मौजूद रहे।
जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कनेक्शन
सूत्रों के मुताबिक, यह छापा गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मुजाहिल शकील की निशानदेही पर मारा गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो दिन पहले ही शकील को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान उसने फरीदाबाद के इस घर का खुलासा किया, जहां से विस्फोटक और हथियारों का जखीरा मिला।
डॉ. शकील ने फरीदाबाद में किराये पर कमरा लेकर उसमें ये सामान रखा था। वह यहां रहता नहीं था, बल्कि केवल सामान स्टोर करने के लिए कमरा किराए पर लिया गया था।
मकान मालिक को उसने बताया था कि “बस कुछ सामान रखना है।” किसी ने यह जानने की कोशिश नहीं की कि उन बैगों में क्या है।

जैश-ए-मोहम्मद से लिंक
जांच में पता चला है कि यह नेटवर्क जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन से जुड़ा हो सकता है।
इस मामले की जांच अब चार राज्यों – जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात की पुलिस और एटीएस टीमें मिलकर कर रही हैं।
गुजरात एटीएस की समानांतर कार्रवाई
इससे पहले, गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद से तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार संदिग्धों में डॉ. अहमद मोहिउद्दीन सैयद, मोहम्मद सुहेल पुत्र, और आजाद शामिल हैं।
एटीएस के मुताबिक, ये तीनों पिछले एक साल से निगरानी में थे और देश में आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे थे।