Tennis ball cricket competition : वनांचल संवेदनशील क्षेत्र जिला एम एम सी में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

Tennis ball cricket competition :

के एस ठाकुर 

 

Tennis ball cricket competition :  वनांचल संवेदनशील क्षेत्र जिला एम एम सी में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

 

Tennis ball cricket competition :  राजनांदगांव। जिले से अलग होकर बने पृथक सुदूर वनांचल जिला एम एम सी की पहचान सुदूर वारांचल क्षेत्र के साथ नक्सली जिला के रूप में भी होती है ।

नवगठित जिला ने अल्प समय में ही विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आध्यात्मिक सामाजिक और खेल गतिविधियों के राज स्तरीय आयोजन कर अब सांस्कृतिक एवं खेल नगरी के रूप में भी जाना जाने लगा है इसी क्रम में साई इलेवन क्लब अंबागढ़ चौकी के तत्वाधान एवं विभिन्न सहयोगी संस्थान के तथा पावर्ड बाय मनीष ड्रेस द्वारा बजाज फाइनेंस क्लब टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 1 दिसंबर 2023 से किया जा रहा है ।सप्ताह पर चलने वाले इस क्रिकेट प्रतियोगिता मे विजेता एवं उप विजेता पुरस्कार के अतिरिक्त कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं ।

Tennis ball cricket competition :  इस प्रतियोगिता के विजेता टीम को 22222 रुपए द्वितीय पुरस्कार 11111 रुपए समिति के द्वारा प्रदत किए जाएंगे। तथा थाना प्रभारी बृजेश सिंन्हा के द्वारा मैंने दी सीरीज के पुरस्कार ₹2000 सर्वाधिक रन एवं सर्वाधिक विकेट तथा फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार ₹1000 प प्रदत किए जाएंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि मिश्रा ने प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए बताएं कि इस आयोजन में नगर के शासकीय विभाग तथा अधिकारी गण का भारपुर सहयोग मिल रहा है ।

Tennis ball cricket competition :  आयोजन के प्रति पूरे नगर एवं जिले में उत्साह का माहौल है ।प्रतियोगिता की मैच हृदय स्थल ग्रीन पार्क मैदान पर खेला जाएगा ।जो कि चारों तरफ वनों से अच्छादित एवं पहाड़ियों से घिरे होने की वजह से नैसर्गिक सुंदरता के लिए पूरे प्रदेश में विख्यात है । मैदान की प्राकृतिक एवं नैसर्गिक सुंदरता खिलाड़ी हम दर्शकों को सहज ही आकर्षित करता है। अध्यक्ष रवि मिश्रा ने बताया कि आयोजन की तैयारी में आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य पूरे तन मन से लगे हुए हैं। तथा इस आयोजन का प्रचार प्रसार जोर-शोर से कर रहे हैं ।

सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में पूरे जिले के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण एवं विभागों की टीमों को भी प्रविष्टि दी जाएगी। प्रतियोगिता में जिले पूर्ववर्ती जिले तथा ग्रामीण से नामी गामी टीमों की आने की संभावना है प्रविष्टि शुल्क 1000 रखे गए हैं।

 

Best Ongoing Game पोकेमॉन गो को मिला गूगल प्ले का ‘बेस्ट ऑनगोइंग गेम’ का पुरस्कार

अध्यक्ष रवि मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता नाक आउट पद्धति से खेले जाएंगे तथा प्रथम चरण की मैच 8 से 10 ओवर के होंगे पश्चात द्वितीय चरण के मैच 10-10 ओवरों के खेले जाएंगे । सभी प्रतिभागी टीम एवं खिलाड़ियों को पूरे अनुशासन एवं समिति द्वारा बनाए गए नियमों को पूरी तरह से पालन करना होगा ।वहीं अंपायर एवं समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। प्रतियोगिता में अनुशासनहीनता एवं नियमों को नहीं मानने वाले टीम एवं खिलाड़ियों के विरुद्ध खेल नियमों के तहत कार्यवाही भी की जा सकेगी ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU