तेंदूपत्ता संग्राहकों को नहीं हुआ भुगतान… कार्यालय का चक्कर लगाने मजबूर.. कर्ज लेकर कर रहें है खेती


28 जुलाई दिन सोमवार की दोपहर लगभग2:30 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण लखनपुर वन विभाग कार्यालय पहुंचे और पोषक अधिकारी प्रेम सिंह से मुलाकात कर राशि भुगतान किए जाने मांग की गई।
संग्राहकों से मिली जानकारी के मुताबिक 40 से अधिक ग्रामीणों ने मई 2025 में जंगल से तेंदूपत्ता का संग्रहण का कार्य पूर्ण कर गड्डी बनाकर फड़ मुंशी के पास जमा कर दिया गया।


तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि का भुगतान संबंधित व्यक्तियों के खाते में जमा होना था लेकिन दो माह बीत जाने के बावजूद तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि खाते में जमा नहीं हो पाई। खरीफ फसल का मौसम आने के बाद कर्ज लेकर ग्रामीणों के द्वारा कृषि का कार्य किया गया वहीं तेंदूपत्ता राशि के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
पोशाक अधिकारी से मिलने के दौरान निर्मल एक्का, अलंग साय एक्का,चमरू ,शिवलाल , प्रेम शंकर ,बीरबल, जलसा किशोर राजू, शिवराम, जगदीश, अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

लघु वनोपज प्रबंधक

इस संबंध में लघु वनोपज प्रबंधक क्षितिज कुमार सिंह से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया की संग्राहकों की ईकेवाईसी नहीं होने के कारण ऑफलाइन सूची तैयार कर अंबिकापुर और रायपुर कार्यालय को भेजा गया है जल्द ही राशि का भुगतान कराया जाएगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *