Teachers federation : 13 को आक्रोश रैली में शामिल होंगे जिले के एल बी संवर्ग शिक्षक

Teachers federation

Teachers federation  : 13 को आक्रोश रैली में शामिल होंगे जिले के एल बी संवर्ग शिक्षक

Teachers federation  : जगदलपुर !   संघ अध्यक्ष देवराज खूंटे ने बताया की  कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के विगत 10 अगस्त से चल रही अनिश्चित कालीन आंदोलन आज तृतीय दिवस भी जारी रहा, शिक्षकों के बढ़ते हुए आक्रोश को देखते हुए देखते प्रांतीय रणनीति में बदलाव करते हुए कल दिनांक 13 अगस्त को रायपुर में आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में एल बी संवर्ग शिक्षक अपनी एक सत्री मांग को लेकर सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे। जिसमे बस्तर जिले के भी शिक्षक आक्रोश रैली में शामिल होंगे। इसके उपरांत 14 अगस्त से रायपुर में ही अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगी।

Teachers federation  : सरकार से निवेदन की हमारी एक सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करना, क्रमोन्नत वेतनमान एवं ओल्ड पेंशन की पात्रता 20 वर्ष करने कोमुख्यमंत्री अपना वादा निभाते हुए जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा करे,जिससे सभी शिक्षक अपने अपने शालाओं में जाकर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर सके।

Surguja Police : आईजी सरगुजा अंकित गर्ग पहुंचे जिला बैकुंठपुर कोरिया, नशे के विरूद्ध जीरो टारलेस की सख्त निर्देश

आज के अनिश्चितकालीन आंदोलन में उपस्थित देवराज खूंटे जिला अध्यक्ष, गणेश्वर नायक जिला सचिव, संतोष सोनवानी जिला कोषाध्यक्ष, महेंद्र ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, उत्तम कुंडू, सामु मौर्य जिला संरक्षक, अधीन सोरीब्लॉक अध्यक्ष ,हीर सिंग सिहारे ब्लाक सचिव ,भुनेश नेताम ब्लॉक संयोजक अनिल कश्यप ब्लॉक कोषाध्यक्ष, हेमंत वारे,संदीप भगत ब्लॉक मिडिया प्रभारी, पुरुषोत्तम रावटे,  पुष्पा मानिकपुरी महिला प्रकोष्ठ जिला मणिशंकर मंडल जिला महामंत्री, सीता बंजारे,  रश्मि नाग  नमिता देवांगन,  शारदा राव , नीलिमा कोकिला, कु. सीमा भोयर, रजनी सिंह, वर्षा थारवानी, विमला कुंजाम ,रुकमणी आडील,ललिता शर्मा, तृप्ति मरकाम ,पदमा कुंवर, सरस्वती साहू, दुर्गेश कुंजाम ,श्याम सुंदर जान,चंद्रशेखर नेताम, ज्ञानेश्वर साहू, सुमेर लालउरांव, रामकिशोर नेताम, ओमप्रकाश नेताम ,सुभाष नेताम रामबली ध्रुव और भारी संख्या में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU