:राजेश राज गुप्ता:
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा विभाग
के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर “मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव अलंकरण 2025
एवं शिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन जिला पंचायत कोरिया के ऑडिटोरियम में किया गया।
मुख्य अतिथि बैकुंठपुर विधायक भइयालाल राजवाड़े और विशिष्ट अतिथि सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह रही। समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती और भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ।

जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आज की सम्मान समारोह में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों का सम्मान श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।
विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने शिक्षक दिवस को पावन पर्व बताते हुए बच्चों में प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने की घोषणा की और परीक्षा में प्रथम आने वाले छात्रों को स्कूटी, लैपटॉप और आर्थिक सहायता देने की बात कही।
मुख्य अतिथि भइयालाल राजवाड़े ने शिक्षा और अनुशासन को जीवन का आधार बताते हुए, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य शत-प्रतिशत बच्चों को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कराना है।
कार्यक्रम का समापन जिला शिक्षा अधिकारी श्री गुप्ता ने आभार व्यक्त कर किया। इसमें जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष व शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।