बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के देवहारी शासकीय प्राथमिक विद्यालय में धर्म विशेष की शिक्षा देने का मामला सामने आया है। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में बच्चों को नमाज पढ़ाई जा रही थी। इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
वीडियो में हिंदू संगठनों के सदस्य स्कूली छात्राओं से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। छात्राएं योग के आसन जैसी मुद्राएं करती दिख रही हैं, हालांकि कुछ बच्चों ने बताया कि उन्हें योग सिखाया जाता है। इससे यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्चों को योग सिखाया गया या नमाज पढ़ाई गई। संगठनों के मुताबिक, स्कूल में पदस्थ शिक्षक जग्गू अहमद तड़वी बच्चों को नमाज पढ़ाते थे। मामला सामने आते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया।
हिंदू संगठनों के नेताओं ने कहा कि सरकारी स्कूलों में धार्मिक शिक्षा नहीं, केवल राष्ट्र शिक्षा दी जानी चाहिए। स्थानीय नेता अजीत परदेशी ने इस घटना को जिहादी मानसिकता से जोड़ते हुए शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। एडीएम वीर सिंह चौहान ने प्राथमिक जांच के आधार पर शिक्षक जग्गू अहमद तड़वी को निलंबित कर दिया है। प्रशासन ने कहा है कि पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की जाएगी। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है।