दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक शिक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, शिक्षक को साइलेंट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है। घटना के समय वह स्कूटी पर बैठे हुए अंडा खा रहे थे, तभी अचानक असहज होकर नीचे गिर पड़े और फिर दोबारा उठ नहीं सके।


घटना दतिया स्टेडियम के पास की बताई जा रही है। मृतक शिक्षक की पहचान अशोक सविता के रूप में हुई है, जो स्कूटी पर बैठकर अंडा खा रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। आसपास मौजूद लोगों ने मदद करने की कोशिश की, लेकिन तत्काल चिकित्सकीय सहायता नहीं मिल सकी, जिससे स्थिति गंभीर होती चली गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक राजापुर गांव में पदस्थ थे और वह आंशिक रूप से दिव्यांग भी थे।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।