मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक आनंद एल. राय अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी तनु वेड्स मनु का तीसरा पार्ट बनाने की योजना बना रहे हैं। 2011 में कंगना रनौत और आर. माधवन की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। इसके बाद 2015 में रिलीज़ हुई तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने भी बड़ी सफलता हासिल की।
अब, आनंद एल. राय ने पुष्टि की है कि फिल्म का तीसरा भाग जरूर आएगा, लेकिन तब जब उनके पास एक बेहतरीन कहानी होगी जो तनु, मनु और दत्तो जैसे प्यारे किरदारों के लायक हो। निर्देशक का कहना है कि ये किरदार इतने जीवंत हैं कि वे दर्शकों से बार-बार मिलने के लिए आतुर रहते हैं।