Syed Mushtaq Ali Trophy मुंबई ने किया पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा 

Syed Mushtaq Ali Trophy

Syed Mushtaq Ali Trophy सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

Syed Mushtaq Ali Trophy कोलकाता !  मुंबई ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक फाइनल मुकाबले में शनिवार को हिमाचल प्रदेश को हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत ली।

Syed Mushtaq Ali Trophy विजय हज़ारे ट्रॉफी 2021 की विजेता हिमाचल प्रदेश ने मुंबई को 20 ओवर में 144 रन का लक्ष्य दिया, जिसे मुंबई ने तीन गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया।

दोनों टीमों ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही हिमाचल ने 144 रनों की रक्षा करते हुए मुंबई के सात बल्लेबाजों को आउट कर दिया, लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म से गुजर रहे सरफराज खान (37 नाबाद) ने अंत तक टिके रहकर मुंबई की जीत सुनिश्चित की।

Syed Mushtaq Ali Trophy सरफराज को पारी के 18वें ओवर में 19 रन के स्कोर पर एक जीवनदान भी मिला। मुंबई को आखिरी दो ओवरों में 23 रन चाहिये थे और सरफराज ने जीवनदान का भरपूर फायदा उठाते हुए 19वें ओवर में 17 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। इसके बाद तनुष कोटियन ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर मुंबई को खिताब दिलाया।

मुंबई ने टॉस जीतकर हिमाचल को बल्लेबाजी के लिये बुलाया और शुरुआती झटके देकर मैच पर पकड़ बना ली। मोहित अवस्थी ने अंकुश बैंस और सुमीत वर्मा को आउट किया जबकि कोटियन ने सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा के साथ-साथ निखिल गंगटा और नितिन शर्मा को पवेलियन भेज दिया।

Syed Mushtaq Ali Trophy हिमाचल के छह विकेट 58 रन पर गिरने के बाद एकांत सेन और आकाश वशिष्ट ने पारी को संभालते हुए 60 रन की साझेदारी की। एकांत ने 29 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर 37 रन बनाये जबकि आकाश ने 22 गेंदों पर 25 रन का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाज 126 रन के स्कोर तक आउट हो गये, जिसके बाद मयंक डागर ने 12 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर हिमाचल को 143/8 के स्कोर तक पहुंचाया।

मुंबई के लिये कोटियन ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि अवस्थी ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये। अमन हकीम खान और शिवम दूबे को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Syed Mushtaq Ali Trophy लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 28 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गये। यशस्वी जयसवाल और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिये 41 रन जोड़कर मुंबई की स्थिति संभाली लेकिन दोनों बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गये। जयसवाल ने 28 गेंदों पर 27 रन बनाये जबकि अय्यर ने 26 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 34 रन की पारी खेली।

मुंबई ने 14 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिये थे, लेकिन जयसवाल-अय्यर के आउट होते ही रनगति पर लगाम लग गई। वैभव अरोड़ा ने इसी बीच शिवम दूबे और अमन हाकिम खान को आउट किया, जबकि मयंक डागर ने शम्स मुलानी को आउट करके मुंबई की मुश्किलें बढ़ा दी।

Syed Mushtaq Ali Trophy सरफराज ने हालांकि एक छोर पर अपने कदम जमाए रखे और 19वें ओवर में मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने अपनी मैच जिताऊ पारी में 31 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 36 रन बनाये। गेंद से तीन विकेट झटकने वाले तनुष कोटियान ने भी पांच गेंदों पर नौ रन बनाये और छक्का लगाकर मुंबई को जीत दिलाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU