Posco act महिलाओं से संबंधित पास्को एक्ट को लेकर आहुत की गई समीक्षा बैठक

Posco act

Posco act महिलाओं से संबंधित पास्को एक्ट को लेकर आहुत की गई समीक्षा बैठक

Posco act
Posco act महिलाओं से संबंधित पास्को एक्ट को लेकर आहुत की गई समीक्षा बैठक

Posco act सक्ती। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में लंबित शिकायतों एवं महिलाओं से संबंधित पास्को एक्ट के संबंध में समीक्षा बैठक आहुत की गई।

Posco act जिसमें सभी पुलिस थाना/चौकी प्रभारी की बैठक में मुख्य रूप से वर्ष 2021 एवं जुलाई 22 के पूर्व के लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने एम आर आहिरे पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्ष 2021 एवं जुलाई 2022 के पूर्व के समस्त लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु जिले के राजपत्रित अधिकारी पुलिस के रीडर थाना/चोकी से आए रीडर, मददगार एवं विवेचना अधिकारियों की समीक्षा बैठक आहुत की गई।

Posco act बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित निर्देश दिये गयेः-

Posco act 01. लंबित शिकायतों का हरहाल में एक सप्ताह के अंदर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

02. शिकायतों के निराकरण में होने वाली समस्याओं के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर त्वरित निराकरण करने हेतु समझाईश दी गई।

03. जिन थानों में शिकायतों की संख्या अधिक है उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुये शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही जिन थानों के शिकायतों का निराकरण अच्छा रहा उन थानों को उत्साह एवं लगन के साथ शिकायतों का निराकरण करने हेतु समझाईश दी गई।

उक्त बैठक में एस डीओपी मोहम्मद तस्लीम आरिफ ,एस डीओपी बी एस खुंटिया सहीत सक्ति जिले के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU