सामाजिक , राजनैतिक व अन्यो क्षेत्रो हमेशा रहा है सक्रिय सहयोग
:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- श्री गुरूसिंघ सभा समिति के सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्ण सिंह सलूजा को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष बनाया गया ।
सामाजिक , राजनैतिक व अन्य गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले युवा नेतृत्व स्वर्ण सिंह सलूजा के सामाजिक अध्यक्ष बनने से निश्चित रूप से समाज मे
सक्रियता व कुछ नयापन आने की संभावना बढ़ गई है ।
श्री गुरूसिंघ सभा मे एक सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें नई समिति के चुनाव के सम्बंध में चर्चा की गई ।
बैठक में सर्वसम्मति से स्वर्ण सिंह सलूजा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।

मनोनयन के पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष स्वर्णसिंह सलूजा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि जिस आशा व विश्वास के साथ समाज ने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुवे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा ।
समिति के संचालन हेतु 1-2 दिनों के अंदर ही समिति के अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा कर दी जायेगी ।
ज्ञातव्य हो की नवनियुक्त अध्यक्ष स्वर्णसिंह सलूजा अपने विद्यार्थी जीवन से ही सेवा के कार्य में अग्रणी भूमिका रही है ।
उनके द्वारा स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, रक्त परीक्षण शिविर एवं नशा मुक्ति अभियान , स्काउट गाइड , रेड क्रॉस
जैसे जन जागृति कार्यक्रमो में सक्रिय भूमिका रही है । पूर्व में नगरपालिका में पार्षद व नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं ।

इनकी धर्मपत्नी श्रीमती बलवीर कौर वर्तमान में दूसरी बार पार्षद निर्वाचित हुए है ।
इसके साथ ही अभाविप , भाजपा , हिन्दू व विभिन्न संगठनों का दायित्व भी सक्रियता पूर्वक निभाते रहे हैं ।
समाज के अध्यक्ष बनने के पूर्व वे 2 बार सचिव 1 बार उपाध्यक्ष की भी निर्वहन कर चुके हैं ।
आज की इस बैठक में प्रमुख रूप से अमर बग्गा , राजेंद्र विपिन उबोवेजा , सोनू उबोवेजा ,भूपेश सलूजा , मंजीत सिंह सलूजा ,
सरदार रणजीत सिंह ,राजेश आहूजा , हरीश उबोवेजा , सूरज सलूजा , मनोज सलूजा ,जोरावर सिंह , प्रकाश हमदेव , जसविंदर सिंह सलूजा , अमित आहूजा ,
दीपक उबोवेजा , मुकेश कुमार ,तजिंदर सिंग , सुबी बग्गा , मनिंदर सलूजा ,प्रितपाल सिंह , मिनित व इंद्रजीत सलूजा के साथ ही अन्य सदस्य उपस्थित थे ।