स्वामी आत्मानंद विद्यालय ‘नवा बिहान’ जागरूकता अभियान… स्टूडेंट्स को दिया गया टिप्स

कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।।नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के संयोजक मंगल पाण्डेय ने अतिथियों एवं समस्त सहभागियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि “नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा” एक अभिनव पहल है।

सरगुजा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में निरंतर यह अभियान सरगुजा पुलिस एवं सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा नशामुक्ति, साइबर क्राइम एवं साइबर क्राइम से सुरक्षा तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर अभियान संचालित किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लों ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं।

उनका सर्वांगीण विकास करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, अतः आज नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान सरगुजा के द्वारा नशे की लत से दूर रखने, यातायात के प्रावधानों को पालन करने एवं साइबर अपराध एवं साइबर अपराध से सुरक्षित रखने हेतु निरंतर संचालित अभियान सराहनीय कदम है। उपनिरीक्षक अभय तिवारी यातायात पुलिस अम्बिकापुर ने यातायात के प्रावधानों को अनदेखा कर वाहन चलाने से हो रही सड़क दुघर्टनाओं में बढ़ोतरी को आंकड़ों सहित प्रस्तुत करते हुए यातायात के प्रावधानों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।

अनुज जायसवाल साईबर सेल अम्बिकापुर ने आज के समय में हो रहे साइबर अपराधों एवं उसके दुष्प्रभाव तथा साईबर अपराध से सुरक्षा हेतु विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया गया। राजयोगिनी बी के विद्या दीदी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर एवं महापुरुषों के जीवन से सीख लेकर ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों जीवन को अच्छे से जीना है तो हमें पहले सुनना सीखना होगा।

वरिष्ठ समाज सेवी साहित्यकार कवि संतोष दास “सरल” ने बच्चों को सामाजिक बुराईयों से दूर रखने हेतु अपने संस्कृति एवं संस्कार को आत्मसात् करने के उद्देश्य से “स्वरग ले सुघर हवे हमर सरगुजा” स्वरचित काव्य प्रस्तुत किया। सभी बच्चों ने बड़ी खुशी के साथ ताली बजाकर इस काव्य पाठ में आत्मीयता से सहभागिता किया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए नवा बिहान नशामुक्ति समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के इस अभियान में सिविल सोसायटी, मीडिया, युवाओं एवं समुदाय के अन्य लोगों की सहभागिता अपेक्षित है।

डॉ अंचल सिन्हा अध्यापक स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय केशवपुर के द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं सहभागी समस्त सदस्यों का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने नवा बिहान की काउन्सलर श्रीमती सुनिधि मिश्रा, विद्यालय के प्राचार्य संतोष साहू, डा अंचल कुमार सिन्हा, अनिल त्रिपाठी, अजीत लकड़ा, श्रीमती वंदना महथा, श्रीमती नीतु प्रेमा टोप्पो, प्रदीप बरई, विकास चंद्र श्रीवास्तव, धन्नजय जायसवाल, सतीश भाई पटेल, विश्वजीत पाठक एवं समस्त नवा बिहान टीम एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय केशवपुर के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *