Swami Atmanand Utkrisht Vidyalaya : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की संविदा शिक्षक कर्मचारियों की प्रदेश स्तरीय सम्मेलन
Swami Atmanand Utkrisht Vidyalaya : भानुप्रतापपुर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की संविदा शिक्षक कर्मचारियों की प्रदेश स्तरीय सम्मेलन सरस्वती शिशु मंदिर मैदान में किया गया। जिसमें प्रदेश भर के शिक्षक शामिल हुए और अपनी मांगों को लेकर सभा के बाद नगर में रैली भी निकाली।
सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद भोजराज नाग ने कहा स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रदेश भर से आये सभी शिक्षकों द्वारा अपनई समस्या को ज्ञापन के माध्यम से बताया है। समस्या मांग को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
आप सब के द्वारा बच्चों को शिक्षा दे रहे है। मेरा अनुरोध है अभाव में रहकर शिक्षा दे रहे है यह सराहनीय है। विद्यालय के टॉप टेन में आये बधाई बच्चों अभिभावकों को भी बधाई। शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिसे कोई भी लड़ाई जीती जा सकती है। जिसके पास धन है पर उसका सही उपयोग नहीं तो कोई मतलब नहीं है। जिनके पास धन नही पर शिक्षा है तो सब मिल जाएगा।
भानुप्रतापपुर में स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ नें राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन एवं प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया l जिसमें भानुप्रतापपुर की छात्रा तान्याश्री मंढरिया 10 वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन में आने पर सांसद के हाथों सम्मान किया गया।
सेजेस संविदा शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास तिवारी ने सम्मेलन का उद्देश्य और मांगों को लेकर कहा सरकार के द्वारा सभी संविदा कर्मचारियों को वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि किया गया। सेजेस के संविदा शिक्षकों को इससे वंचित रखा गया। इसे दिया जाए। सभी सेजेस के शिक्षकों को नियमित किया जाए।
नियमित वेतन मिले। और शिक्षक की नौकरी की गारंटी मिले।शिक्षा जगत के संविदा कर्मचारी इससे वंचित है, सरकार बनने के 100 दिन के भीतर कमीटी का गठन करके संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही थी, लेकिन इस दिशा में कोई भी पहल नहीं है जिससे हम संविदा कर्मचारी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं l
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने कहा कांग्रेस सरकार की यह महत्ती योजना के तहत स्कूल खोली गई इसमें जो शिक्षक है निश्चित रूप से अच्छा अध्यापन करा रहे है । जिसका परिणाम भी सामने दिख रहा है। हम आप सबके साथ है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा विभिन्न विषम परिस्थितियों में भी आप सब मेहनत कर बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे है। मांग जायज है। भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने भी संबोधित किया।
ललित गांधी के सांसद ने, अपनें भाषण में आश्वासन देते हुए कहा कि जो शिक्षक बच्चों का भविष्य उज्जवल कर रहे हैं, यदि उनका स्वयं का भविष्य अंधकार में है, तो मैं अवश्य ही इस बात को प्रमुखता के साथ छत्तीसगढ़ शासन के समक्ष रखूँगा l सांसद प्रतिभावान छात्रा तान्या श्री माढ़रिया को राज्य की टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त करने पर, उनके माता-पिता के साथ सम्मानित किया l
Swami Atmanand Utkrisht Vidyalaya : कर्मचारियों ने नगर में जुलूस निकालकर अपनी एकता, व अपनी अखंडता को लेकर, अपनी ताकत से परिचित करवाया l कार्यक्रम में दीनानाथ तिवारी, ललित गांधी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तापस राय, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज साहू, प्रदेश महासचिव उनीत राम साहू, प्रदेश सह सचिव डॉक्टर निरंजन ठाकुर, रायपुर संभाग अध्यक्ष रौनक अग्रवाल, दुर्ग संभाग अध्यक्ष अरुण मिश्रा, बस्तर संभाग अध्यक्ष भावना दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कल्पना घृतलहरे, हामिद खान, जिला अध्यक्ष चंद्रहास यादव, जिला उपाध्यक्ष तिजेंद्र यदु, जिला कार्यकारिणी सदस्य, टिकेंद्र निषाद, कमलेश विनायक, नैरिती कदम, संध्या घोष, रितु कृपा शंकर यादव, प्रवीण साहू, रामकुमार बंजारे, आकाश वर्मा, कमल विनायक सहित प्रदेश भर के जिला पदाधिकारी,शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे l