(Swami Atmanand School) स्वामी आत्मानंद विद्यालय के मरम्मत -निर्माण सम्बंधित आमंत्रित निविदा को किया जाये निरस्त – चैतराम अटामी

(Swami Atmanand School)

(Swami Atmanand School) स्वामी आत्मानंद विद्यालय

(Swami Atmanand School) दंतेवाड़ा | भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय भाँसी, बारसूर, भोगाम एवं धनी करका के मरम्मत / निर्माण कार्य कराये जाने हेतु आमंत्रित निविदा क्रमांक 2183 को निरस्त करने की मांग की है |

(Swami Atmanand School) अटामी ने कहा की निविदा विक्रय की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2022 और निविदा जमा एवं खोलने की तिथि 03 जनवरी 2023 सुनिश्चित करते हुए ट्राइबल विभाग द्वारा कार्यालय कलेक्टर जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के नाम से जिले के स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल भोगाम में मरम्मत/ निर्माण कार्य कराये जाने हेतु 44.47 लाख, स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल हाई सेकेंडरी बारसूर मैं मरम्मत /निर्माण कार्य कराए जाने हेतु 68.46 लाख, स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम हाई सेकेंडरी स्कूल भाँसी में मरम्मत/ निर्माण कार्य कराए जाने हेतु 61.79 लाख एवं स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल पोटा केबिन हाई सेकेंडरी स्कूल धनीकरका में आवश्यक मरम्मत/ निर्माण कार्य कराए जाने हेतु 68.79 लाख रुपये की निविदा क्रमांक 2183/अवि /निर्माण आमंत्रित की गई थी |

(Swami Atmanand School) उपरोक्त निविदा प्रपत्र प्राप्त करने की तिथि एवं निविदा जमा एवं खोलने की तिथि की जानकारी अनिवार्य रूप से जिले के अखबारों में प्रकाशित की जानी थी पर पूरी प्रक्रिया में निविदा की जानकारी को गुप्त रखा गया, जिले के प्रतिष्ठित अखबारों में इस निविदा की जानकारी विभाग द्वारा प्रकाशित नहीं की गई |

अटामी ने कहा ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेता के इशारे पर चहेते ठेकेदार को निविदा का कार्य दिये जाने हेतु निविदा की जानकारी गुप्त रखी गयी थी |

इस पूरे मामले को संज्ञान लेते हुए प्रशाशन को निविदा प्रपत्र क्रमांक 2183 को निरस्त करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ फिर से निविदा आमंत्रित करनी चाहिए |

(Swami Atmanand School) पूर्व में भी विभाग द्वारा ऐसे ही निविदा की जानकारी पर पारदर्शिता न दिखाते हुए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है जिसकी शिकायत भी बहुत बार की जा चुकी है एवं जिससे किसी भी प्रकार का भ्रस्टाचार न हो एवं शाशन तथा प्रशासन की निविदा प्रपत्र आमंत्रित करने की नियम की अवहेलना नहीं की जा सके इस हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रशाशन को करनी चाहिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU