वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने निकली स्वदेशी संकल्प यात्रा


ज्ञातव्य हो कि देश की सबसे बड़ी व्यापारिक संगठन कैट व स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ के संयुक्त प्रयास से विगत 27 नवंबर से आगामी 21 दिसंबर तक स्वदेशी संकल्प यात्रा का आयोजन स्वदेशी जनजागरण के तहत पूरे राज्य में निकाली जा रही है ताकि घरेलू उद्योग व उत्पादन को संरक्षण व संवर्धन मिल सके ।


सरायपाली पहुंचे स्वदेशी संकल्प यात्रा का स्वागत जय स्तंभ चौक अनेक व्यापारियो ने किया ।
संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुवे संजय अग्रवाल (कैट के नगर अध्यक्ष.) ने संबोधित करते हुवे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी संकल्प की भावना को आत्मसात करते हुवे राज्यभर में यह संकल्प यात्रा घरेलू उत्पाद व उत्पादन को बढ़ावा देने वी देशवासियों से इसका अत्यधिक उपयोग किए जाने के उद्वेश्य से यह यात्रा जनजागरण अभियान के तहत निकाली जा रही है ।

भारत को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए हम सभी व्यापारीगण व प्रदेशवासी संकल्पित हैं ।यह हमारा केवल दायित्व ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है कि प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के उद्वेश्य को लेकर हम हमेशा उसे आगे बढ़ाएंगे ।
सभा को मदन अग्रवाल ( कैट सलाहकार) ने संबोधित करते हुवे कहा कि इस संकल्प यात्रा का अदृश्य स्थानीय कुटीर उद्योगों व उत्पादन को बढ़ावा देना है ताकि हमारे देश का पैसा हमारे ही देश में रहे ।

इससे कुटीर उद्योग आर्थिक रूप से मजबूत वी सक्षम होंगे तो वहीं लोकल वस्तुओं को प्रचार व बाजार भी मिल सकेगा ।
कार्यक्रम को अवधेश अग्रवाल ( कैट सलाहकार) ने संबोधित करते हुवे कहा कि कैट व स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित यह स्वदेशी संकल्प यात्रा निश्चित रूप से प्रदेश में स्थानीय उद्योगों के लिए ऊर्जा एवं उत्साह संचार के लिए करेंगे यात्रा का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देना ,छोटे एवं मध्यम व्यापार को मजबूत बनाना है । स्थानीय दुकानदारों , कारीगरों , बुनकरों , कुटीर उद्योगों को शिल्पकारों को बढ़ावा देना है ।


इस अवसर पर कैट के विष्णु अग्रवाल( महामंत्री) , दिनेश संतलाल अग्रवाल ( सलाकार) , मोहन अग्रवाल ( कोषाध्यक्ष) , अजय अग्रवाल , बिहारी अग्रवाल , मनोज दास , विदित धनानिया , मुकेश इंदर किशन अग्रवाल , सुनील नीरज अग्रवाल , मोहन जैन ,बजरंग अग्रवाल , आदर्श गुप्ता के साथ ही अनेक व्यापारी वी नगरवासी उपस्थित थे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *