SushasanTihar
साय सरकार इन दिनों सुशासन का तिहार मना रही है इसके माध्यम से सरकार जनता से संवाद कर उनकी समस्या का समाधान करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है.
सरकार के इस अभियान में प्रदेश के गांव-गांव से जनता अपनी समस्या सरकार को भेज रही हैं. इन आवेदनों में कई रोचक आवेदन भी सामने आ रहे हैं जो महत्वपूर्ण तो है ही लेकिन इन्हें पढ़ने के बात चेहरे पर मुस्कान भी आ जाती है धमतरी जिला के नगरी से भी ऐसा ही आवेदन आया है.
देखें आवेदन:
नगरी विकासखंड के अमाली गांव के रहने वाले राजमन ध्रुव ने महिला बाल विकास विभाग के नाम से पत्र लिखा और मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि उसके विवाह के लिए लड़की ढुंढ दें. आवेदक ने लिखा कि उसके माता-पिता नही है और वह अकेला है इसलिए उसे तकलीफ हो रही है.