Surrender 700 से अधिक माओवादी समर्थकों ने किया आत्मसर्मपण

Surrender

Surrender ओडीशा में 700 माओवादी समर्थकों ने किया आत्मसर्मपण

Surrender भुवनेश्वर !  उडिशा के मलकानगिरि जिले में 300 मिलीसिया समेत 700 से अधिक माओवादी समर्थकों ने शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

Surrender
Surrender 700 से अधिक माओवादी समर्थकों ने किया आत्मसर्मपण

Surrender पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय के सूत्रों के अनुसार माओवादी समर्थकों ने पुलिस उपमहानिरीक्षक (दक्षिण पश्चिम क्षेत्र) राजेश पंडित,मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक नितेश वाधवानी, बीएसफ के उपमहानिरीक्षक मदन लाल और जगदीश दलाई के समक्ष मलकानगिरि जिले में स्थित बीएसफ शिविर में आत्मसमर्पण किया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Surrender आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी समर्थकों में ज्यादातर जिले में खैरपुट ब्लाक के मुदुलीपाडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंधरल गांव के निवासी हैं। इसके अलावा अल्लूरी सीथाराम राजू जिले के मनचिंगपुट थाना क्षेत्र में रंगेल के गांव पादलपुट , कुसुमपुट,मातमपुट और जोडीगुम्मा गांव के ग्रामीणों ने भी सुरक्षा बलों के समक्ष समर्पण किया है।

Surrender ये सभी ग्रामीण ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा पर निवास करते हैं और इनके प्रगाढ संबंध माओवादियों से हैं जो हिसंक वारदातों में लाल विद्रोहियों की मदद करते हैं। आत्मसमर्पण के समय उन्होंने माओवादियों की पोशाक सामग्री और पुतले जलाकर माओवादी विचारधारा के प्रति विरोध का इजहार किया और ‘माओबादी मुरादाबाद अमा सरकार जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

Surrender पुलिस ने कहा कि ओडिशा सरकार प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ माओवादी विचारधारा के लोगों को समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही है। नई सड़कें,पुल,चिकित्सा सुविधा,मोबाइल टावर की स्थापना, पेयजल की परियोजनायें सरकार की ओर से लगातार क्रियान्वयनित करायी जा रही है। सभी मकानों में बिजली माओवादी समर्थकों को समाज की मुख्य धारा में शामिल होने को प्रेरित कर रही है।

Rape on the pretext of marriage शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म , चंद घंटो में चरचा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Surrender इससे पहले दो जून को 50 कट्टर माओवादी समर्थकों ने ओडीशा के डीजीपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया था जबकि 11 जून को 347 माओवादी समर्थकों ने मलकानगिरि पुलिस और बीएसएफ के सामने घुटने टेके थे। पिछली 22 अगस्त को भी 550 माओवादी समर्थकों ने जानाबाई बीएसएफ कैंप में जाकर आत्मसमर्पण किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU