:हिंगोरा सिंह:
अंबिकापुर: जिला स्तरीय समारोह का रविवार को भव्य शुभारंभ
अम्बिकापुर के कला केंद्र मैदान में हुआ। मुख्य अतिथि आदिम जाति विकास,
कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी,
मछलीपालन, पशुधन विकास विभाग मंत्री रामविचार नेताम ने
उपस्थित लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 25 वर्ष पहले समूचे छत्तीसगढ़ की क्या स्थिति थी। आज रोड, बिजली, पेयजल शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में परिवर्तन आया है। 25 वर्षों में जो बदलाव आया है, वो देखते ही बन रहा है। आज हम कुछ ही घण्टे में रायपुर पहुंच रहे है। रेल मार्ग का विकास हुआ है, अम्बिकापुर से सीधे दिल्ली पहुंच रहे हैं। आज यहां हवाई सेवा शुरू हो गई है, जिसका आगे और बेहतर संचालन होगा। यह विचार करने का विषय है कि हमने 25 वर्षों में कितना छलांग मारा है और आगे का 25 वर्ष कैसा होगा। शासन प्रयासरत है कि देश के विकास में हमारा छत्तीसगढ़ किसी भी मायने में पीछे नही रहेगा। अभी हमे और बहुत कुछ करना बाकी है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 18 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास प्रदान किया है। 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर किसानों को उनका हक दिया जा रहा है। 70 लाख माताओं- बहनों के खाते में हर माह एक-एक हजार रुपए की राशि दी जा रही है। हमारी सरकार हर वर्ग के लोगों को लाभ दिला रही है।छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद हर एक क्षेत्र में प्रगति हुई, लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ, आमूलचूल परिवर्तन आया है। सरगुज़ा अंचल ने इन 25 वर्षों की अवधि में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। छत्तीसगढ़ के विकास में सरगुज़ा क्षेत्र पीछे ना रहे, हम यहां के निवासियों के जीवन स्तर कैसे आगे लाएं, ये सोचना है।सरगुज़ा अंचल भी विकास की दौड़ में पीछे न रहे। विकसित छत्तीसगढ़ होगा, इस दिशा में मिलकर हम कार्य कर रहे हैं।

लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ स्थापना का रजत जयंती मना रहे हैं, तीन दिवस के कार्यक्रम का आज शुभारंभ हो रहा है। कल राज्य स्तर पर प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुभारंभ किया गया, हमारे राज्य के 25 वर्ष के युवा होने पर हम यह खुशी मना रहे हैं। यहां 25 वर्षों की इस यात्रा की प्रदर्शनियां लगाई गई है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरुपा सिंह, सभापति नगर पालिक निगम अम्बिकापुर श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनारायण यादव ने भी राज्य स्थापना और राज्योत्सव कार्यक्रम की जिले वासियों बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान कलेक्टर विलास भोसकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो, डीएफओ अभिषेक जोगवत, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, स्थानीय जनप्रतिधिगण, अधिकारी कर्मचारी, आमजन उपस्थित रहे।
राज्योत्सव में मुख्य अतिथि श्री नेताम द्वारा हितग्राही मूलक सामग्रियों का किया गया वितरण-
राज्योत्सव में मुख्य अतिथि रामविचार नेताम ने समस्त स्टालों का अवलोकन किया और हितग्राहियों को हितग्राही मूलक सामग्रियां प्रदान की।
इस दौरान कृषि विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को मूंग बीज वितरण, 10 हितग्रहियों को मृदा स्वास्थ्य पत्रक,5 हितग्राहियों को फसल बीमा पत्रक प्रदान किया गया। उद्यान विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को ग्राफ्टेड टमाटर, श्रम विभाग द्वारा 157 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजनांतर्गत 20 हजार रुपए का चेक वितरण किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 3 हितग्राहियों को प्रतीकात्मक-चाबी, घड़ी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। पशुधन विभाग द्वारा 03 हितग्राहियों को अनुदान पर बकरा वितरण योजना का चेक एवं 03 हितग्राहियों को बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण योजना अंतर्गत 45 नग मुर्गी चूजा प्रदान किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को आयुष्मान भारत कार्ड एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा सरगुज़ा द्वारा निरंतर रक्तदान कर मानवता की सेवा में वरिष्ठ योगदान हेतु 34 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वहीं मछली पालन विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को जाल एवं 4 हितग्राहियों को आईस बाक्स, समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 बैसाखी, 1 ट्रायसायकल, 2 व्हील चेयर, 2 श्रवण यंत्र एवं 1 हितग्राही को विवाह प्रोत्साहन चेक प्रदान किया गया। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इडिया (आरसेटी) द्वारा 3 हितग्राहियों को राजमिस्त्री प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं टूल किट, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सरगुजा द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में कार्य करने हेतु 03 को उल्लास प्रमाण पत्र वितरण एवं उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 200 घंटे की पढ़ाई पूर्ण करने उपरांत नवसाक्षर बनने हेतु 04 को उल्लास प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, शानदार प्रस्तुतियां से सजी संध्या
राज्योत्सव 2025 के मुख्य समारोह में सांस्कृतिक दलों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक रंगारंग प्रस्तुति दी गयी।
इस दौरान स्थानीय कलाकारों में गायिका हिमांगी त्रिपाठी, लिटील चैम्प गायक प्रियांशु मिश्रा, लोक गायिका शताक्षी वर्मा द्वारा सुंदर गीतों की प्रस्तुतियां दीं गई। राहुल मंडल ग्रुप द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति दी, वहीं विशेष श्रीवास्तव द्वारा बासुरी वादन की सुरीली प्रस्तुति दी। इसी प्रकार चंकी पांडे एवं शिवम द्वारा कत्थक नृत्य, सृष्टि भदोरिया द्वारा क्लासिकल नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई।

वहीं विद्यालय-महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं की थीम आधारित प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरीं।
दृष्टि दिव्यांग बालिका तुलेश्वरी सुंदर गीत, महर्षि विद्या मंदिर द्वारा शिव तांडव, के.आर. टेक्निकल कॉलेज द्वारा गणेश वंदना, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा द्वारा देवी आराधना पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी गई। बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा मोटीवेशनल नृत्य, माउंट लिटरा जी स्कूल अम्बिकापुर द्वारा संगीतात्मक नाटिका,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अम्बिकापुर द्वारा विकसित छत्तीसगढ़ पर आधारित, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मैनपाट द्वारा जेडी नृत्य की दी गई प्रस्तुतियों से समा बंधा।
विभिन्न विभागों के स्टाल ने लोगों को किया आकर्षित, राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा की गई प्रदर्शित-
राज्योत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। यहां लोगों को विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शियों ने लोगों को आकर्षित किया।
इस दौरान राजस्व ई-सेवा (च्वाईस), हस्तशिल्प, नगर पालिक निगम, हाउसिंग बोर्ड, सी-मार्ट, जिला पंचायत, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कौशल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, रेशम विभाग, खाद्य एवं सहकारिता विभाग, बैंक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जनसंपर्क विभाग, सरगुजा पुलिस, केंन्द्रीय जेल, समाज कल्याण विभाग, वसुधा महिला मंच सरगुजा, विद्युत एवं क्रेड़ा विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं।