Surguja : दिव्यांगजन सहायता शिविर एवं  स्वामी आत्मानंद स्कूल राजापुर के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में  शामिल हुए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत

 Surguja :

हिंगोरा सिंह
सरगुजा

Surguja : जिला प्रशासन को दिव्यांगजन सहायता शिविर के समापन अवसर पर इस बेहतर कार्य हेतु दी शुभकामनाएं !

मंत्री भगत ने अतिरिक्त कक्ष, कन्या छात्रावास, सांस्कृतिक मंच सहित की विभिन्न घोषणाएं !

 

 

 Surguja : अम्बिकापुर !   कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत आज विकासखंड मैनपाट के राजापुर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दिव्यांगजन सहायता शिविर और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान कलेक्टर कुन्दन कुमार, सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर भी शामिल हुए।
इस अवसर पर मंत्री भगत ने जिला प्रशासन को दिव्यांगजन सहायता शिविर के समापन अवसर पर इस बेहतर कार्य हेतु शुभकामनाएं दी।

उन्होंने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से बेहतर भविष्य तैयार किया जा सकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यही मंशा है इसलिए पूरे प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय शुरू किए गए हैं !

जिससे दूरस्थ अंचलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्राप्त हो रहा है। बच्चे भविष्य की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य शासन सभी वर्गों के हित हेतु प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि ऋण माफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन कृषि मजदूर योजना आदि योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।

इस अवसर पर मंत्री श्री भगत ने स्कूल में अतिरिक्त कक्ष, राजापुर में कन्या छात्रावास, सांस्कृतिक मंच के लिए पांच लाख राशि देने की घोषणा की। उन्होंने शेड निर्माण, और ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने भी बच्चों को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है। बच्चो को बेहतर शिक्षा मिलने से प्रदेश और देश का भविष्य संवरेगा। स्वामी आत्मानंद स्कूल इसी दिशा में सशक्त पहल है। उन्होंने इस दौरान प्रशासन द्वारा आयोजित दिव्यांगजन सहायता शिविर की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र और स्कूली किताबों का वितरण किया गया।

महीने भर हुए दिव्यांगजन सहायता शिविर में 2500 से भी ज्यादा हितग्राहियों का परीक्षण, 240 से ज्यादा को मिले दिव्यांगता प्रमाण पत्र- दिव्यांगजनों की मदद के लिए सरगुजा जिले में दिव्यांगजन सहायता शिविर आयोजित किये गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इन शिविरों में हितग्राही की दिव्यांगता का आंकलन किया गया।

 

Dhanwantri Medical Store : धन्वंतरि मेडिकल स्टोर से दवाइयों के खर्च पर करोड़ों की बचत

 

इसके बाद उन्हें दिव्यांगता के अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। महीने भर आयोजित किये गए इन शिविरों में 2500 से ज्यादा दिव्यांग हितग्राहियों ने पंजीयन कराया है जिनका चिकित्सकों द्वारा आंकलन किया गया है। शिविर में 243 हितग्राहियों को नवीन मेडिकल प्रमाण पत्र बनाकर प्रदान किये गए हैं।

इस अवसर पर उर्दू अकादमी के सदस्य  बदरुद्दीन इराकी, गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल यादव, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU