Sakti news update : डॉ महंत ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा- चश्मा लगाकर देखें कांग्रेस सरकार के विकास को ,देखिये VIDEO

Sakti news update :

Sakti news update : डाक्टर चरणदास महंत ने लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा के अरुण साहू पर तंज कसते हुए कहा चश्मा लगाकर देखें कांग्रेस सरकार में कितना विकास हो रहा है मेरे द्वारा एक ही गांव अमरूवा में 30 लाख का भूमि पूजन एवं 70लाख के कार्यों का लोकार्पण किया गया है

 

 

Sakti news update :  सक्ती  !  छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ चरणदास महंत के द्वारा विधानसभा छेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमरूवा में। 30लाख का भूमि पूजन एवं 70लाख के कार्यौ का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष से प्रश्न किए जाने पर कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू राजनीति चश्मा से ना देखें स्वयं चश्मा लगाकर छत्तीसगढ़ में घूमे और देखें कि छत्तीसगढ़ में कितना विकास हुआ है !

आज मेरे द्वारा एक ही ग्राम पंचायत में एक करोड़ का काम का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया है वही बगल के गांव अफरीद में भी एक करोड़ रुपए का कार्य का लोकार्पण भूमिपूजन करूंगा रही बात विकास की कांग्रेस सरकार में जितना विकास हुआ है !

भाजपा ने आज तक नहीं किया और राजनीति दृष्टि से अरुण साव जो कह रहे हैं विकास नहीं हुआ है यह चश्मा लगाकर ढूंढने वाली बात है मंहत ने इन कार्यों का लोकार्पण किया गया जिसमें सागर तालाब चबूतरा दो नग 4लाख से निर्माण सामुदायिक भवन 5लाख सांस्कृतिक मंच 4लाख अतिरिक्त कक्ष निर्माण 16लाख मंगल भवन 5लाख के कार्यों का भूमि पूजन किया गया साथ ही लोकार्पण सामुदायिक भवन निर्माण 10लाख प्राथमिक शाला भवन निर्माण 16 मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय 5लाख मुख्य सड़क से पूर्व माध्यमिक शाला तक सीसी रोड4लाख गोठान में एग्रीगेशन शेड निर्माण 5लाख गोठान में मुर्गी शेड 6लाख50हजार निर्माण गोठान में मशरूम शेड निर्माण कार्य 8लाख50हजार गोठान में महिला समूह हेतु शेड निर्माण 6लाख60हजार नया डबरी में रिटर्निंग वाल निर्माण 10लाख इन सभी कार्यों का विधान सभा अध्यक्ष डा चरणदास महन्त के हाथों सम्पन्न हुआ उपस्थित सभी ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए डॉ स्नेह दास महंत ने कहा कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में लगातार विकास कर रही है हर छोटे से छोटे व्यक्ति तक शासन के लाभ पहुंच सके और गरीबों का उत्थान हो इसलिए कार्य कर रही है वही किसान हित में भी अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है !

 

पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई भी गांव नहीं छूटा है जो शहरों से ना जुड़ा हो हर गांव में पक्की सड़क पेयजल मंगल भवन सामुदायिक भवन समाज हित के लिए बनाए जा रहे हैं इस अवसर पर टाटा चरणदास महंत के द्वारा धोबी समाज के पदाधिकारियों को रामायण सुंदरकांड शाल भेंट कर सम्मानित किया गया वहीं महिला समूह एवं ग्रामीण महिलाओं को साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया!

 

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर भास्कर सिंह मरकाम विजया मरकाम ग्राम पंचायत सरपंच रोशनलाल बरेठ उपसरपंच रामेश्वरी मन्नेवार रविंद्र शर्मा सास्वतधर दीवान देवी सिंह भगवान दास सिंह गढ़ेवाल शक्ति मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू साहस राम कर्ष रामविलास राठौर नागेंद्र गुप्ता दिनेश राठौर सुशील अग्रवाल कमलेश बाबा संजय सिंह रिटायर्ड कर्नल दिगंबर कंवर प्रकाश चंद्र रामबाई कार्तिक राम सरजू राम ममताराव समारिन बाई सतीश कुमार टिकेश्वरी बाई रीताबाई पूराईन बाई शिवकुमार शुकवारा बाई उमेंद बाई शंकरलाल रामधन गोंड़ महेत्तर लाल सचिव विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन किसान नेता साधेश्वर गबेल उगेंद्र अग्रवाल सुदेश शर्मा बाराद्वार नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी शहीद बड़ी संख्या में गांव के महिला पुरुष कांग्रेस कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU