Surgical strike आज देश में निडर, सशक्त, निर्णायक और स्थिर सरकार : रमेश सिंघानिया

Surgical strike

Surgical strike अयोध्या धाम से लेकर आधुनिक संसद का हो रहा है निर्माण

 

Surgical strike सक्ती ! देश में आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली निडर, निर्णायक और स्थिर सरकार रमेश सिंघानिया ने कहा शत-प्रतिशत सामर्थ्य के साथ काम कर रही है।

Surgical strike  सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ अब इसमें सबका विश्वास और सबका प्रयास भी जुड़ गया है। सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर आतंकवाद पर कठोर प्रहार, भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष, गरीबों की चिंताओं के स्थायी समाधान हेतु प्रभावशाली कदम, आयुष्मान भारत योजना, घर-घर जल पहुॅंचाने हेतु जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत योजना,घर- घर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, कोरोना जैसी आपदा से निपटने का प्रभावी इंतजाम, कोरोना वैक्सीन तैयार करवाना,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, महिलाओं के समक्ष आने वाली हर बाधा को दूर करना, माइनिंग से लेकर सैन्य मोर्चे तक उन्हें भर्ती का अवसर देना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान,सदियों से वंचित गरीब, दलित, पिछड़े,

Surgical strike  आदिवासियों की इच्छाओं को पूर्ण करना, आजादी के अमृत महोत्सव पर हर जिले में 75 अमृत सरोवर का निर्माण, सैकड़ों आधुनिक वंदे भारत ट्रेनें लांच करना आदि अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं मोदी सरकार ने जनहित में लागू की है। इस वर्ष भारत G-20 जैसे प्रभावी समूह का नेतृत्व कर रहा है।

उक्त तथ्यों का उल्लेख राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु  के संसद में दिए अभिभाषण को बाराद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं प्रतिष्ठित नागरिकों के बीच पढ़ते हुए भाजपा के जिला प्रवक्ता और विस्तारक रमेश सिंघानिया ने किया। सिंघानिया ने अपनी ओर से यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को परम वैभव के शिखर पर पहुॅंचाने की उत्कट अभिलाषा लेकर काम कर रहे हैं।

Surgical strike  कार्यक्रम में बाराद्वार भाजपा के मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर, शक्ति केंद्र प्रभारी अंजनी जिंदल, संयोजक अरुण शर्मा, व्यवसायी प्रकोष्ठ संयोजक मोहन तोदी, हीरादेवी राठौर, सहारतीन साहू, उषा बरेठ,गोपाल जोशी, धर्मेंद्र शर्मा, मेंग्नु भैना, शंकर मानिकपुरी, प्रकाश श्रीवास महावीर राठौर,पंकज साॅंवड़िया, अनील कुमार साहू, ओमप्रकाश कुर्रे, गोलू बंसल, दूधनाथ, मुकेश कुमार, गोलू बंसल, लोकेश कुर्रे, सुमित कुमार, सुनील कलानोरिया, विकास अग्रवाल, ध्रुव सिंगल, पुरुषोत्तम शर्मा, जयकिशन केड़िया, योगेश अग्रवाल, कान्हा सिंघानिया एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरुण शर्मा ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU