You are currently viewing killing पिता की डांट फटकार से आवेश में आकर पुत्र ने कर दी पिता की हत्या
killing पिता की डांट फटकार से आवेश में आकर पुत्र ने कर दी पिता की हत्या

killing पिता की डांट फटकार से आवेश में आकर पुत्र ने कर दी पिता की हत्या

killing साक्ष्य छुपाने बाड़ी में बने टंकी मे किया दफन

 

killing बलौदाबाजार। लवन चौकी अंतर्गत ग्राम सिंघारी मे आज एक कलयुगी नशेड़ी पुत्र नरसिंग पटेल ने अपने पिता छेदुलाल पटेल को मौत के घाट उतार दिया और लाश को घर के ही बाडी़ मे बने गढ्ढे मे दफन कर दिया.

killing घटना की जानकारी देते हुए लवन चौकी प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि आज मोबाइल फोन से सूचना मिली कि ग्राम सिंघारी का नरसिंह पटेल अपने पिता छेदुलाल पटेल को जान से मार कर आपने बाड़ी के सेप्टिक टैंक में दबा दिया है।

killing सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलोदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत से आवश्यक राय लेकर हमराह स्टाफ के साथ ग्राम सिंघारी पहुंचकर घटना की तस्दीक किया गया। सांथ ही शव उत्खनन कार्यवाही हेतु एसडीएम बलोदा बाजार को अवगत कराते हुये नायब तहसीलदार के माध्यम से द्वारा शव का उत्खनन किया गया।

Bank
Bank रतलाम में बैैंक के मैनेजर और कैशियर लापता

killing मृतक का शव सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ मौके पर मर्ग इंटीमेशन व धारा 302,201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

विवेचना दौरान गवाहों का कथन लिया गया एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्य एकत्रित किया गया आरोपी से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया। पूछताछ पर अपने पिता द्वारा गाली गलौज डांट फटकार करने पर गुस्से में अपने पिता को पत्थर एवं लकड़ी से जान से मारना व पहले से बने सेप्टिक गड्ढा में छुपा देना बताया।

आरोपी के बताए अनुसार पैरा पीछे छुपा कर रखें पत्थर व लकड़ी को बरामद कर जप्त किया गया। कि संपूर्ण घटना को आरोपी के 09 वर्षीय बेटे ने देखा तथा तुरंत इसकी सूचना ग्राम कोटवार को दिया।

also read : Rioters अशांति फैलाने वालों पर कलेक्टर रजत बंसल ने दिखाया सख्त रूख

सूचना पर चौकी लवन पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल ग्राम सिंघारी पहुंचकर आरोपी को गिफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में सउनि प्रकाश जांगड़े, प्र.आर. परमानन्द रथ , आरक्षक कमलेश बर्मन, रंजित कुर्रे, केशव भट्ट, सूरज बंजारे का विशेष योगदान रहा।

also read : https://jandhara24.com/news/105532/former-prime-minister-shinzo-abe-died-at-the-age-of-67-keeping-in-view-the-incident-task-force-will-be-formed

Leave a Reply