launch लवन में नये पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण

launch

हेमन्त मिश्रा

launch संसदीय सचिव ने की दस लाख देने की घोषणा

launch बलौदाबाजार। लवन में नये पुलिस चौकी भवन का हुआ लोकार्पण, महिला एवं बालक कक्ष के लिए संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने की दस लाख देने की घोषणा।

launch संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने आज लवन पुलिस चौकी के नये भवन का लोकार्पण किया और महिला एवं बालक कक्ष निर्माण के लिए दस लाख रूपये देने की घोषणा की.

launch लोकार्पण अवसर पर शकुन्तला साहू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही लवन पुलिस चौकी का उन्नयन होगा और यह थाना बनेगा साथ ही नया भवन का निर्माण होगा.

आगे कहा कि पुलिस का कार्य हमारी सुरक्षा के साथ ही समाज मे हो रहे अनैतिक कार्यो नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं उसके बिक्री कर सामाज के युवाओं सहित समस्त नागरिकों को गलत दिशा मे जाने से रोकना.

पुलिस के इस कार्य मे हम जनप्रतिनिधियों को भी सहयोग देना चाहिए अक्सर देखा जाता है कि पुलिस जब इन नशे के सौदागरों पर कार्यवाही करती है या कुछ लोग अनैतिक कार्य करते पकड़ा जाते है तो जनप्रतिनिधियों का पुलिस पर दबाव पड़ता है जो उचित नहीं है.

इसके साथ ही संसदीय सचिव ने कहा कि महिला एवं बच्चों की सुरक्षा एवं उनकी समुचित व्यवस्था प्रथम प्राथमिकता है जिसके लिये मै इस नये भवन मे महिला एवं बालकों के अतिरिक्त कक्ष बनवाने दस लाख रुपये देने की घोषणा करती हूं साथ ही आगे जो भी आवश्यकता होगी उसे भी पूरा किया जायेगा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस ने बताया लवन चौकी का क्षेत्र बहुत बडा़ है तथा यहाँ पर अपराधो की संख्या ज्यादा है जिसे देखते हुए इसे थाने के रूप मे उन्नयन किया जाना आवश्यक है और इसकी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है शासन से आदेश मिलते ही लवन चौकी थाना बन जायेगा और यहाँ भवन भी बनेगा.

also read : killing पिता की डांट फटकार से आवेश में आकर पुत्र ने कर दी पिता की हत्या

इस अवसर पर चौकी परिसर मे वृक्षारोपण भी किया गया. कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे नगर पंचायत अध्यक्ष मीना हार्वे उपाध्यक्ष रामकुमार साहू मनोज पांडे अमर मिश्रा अविरल पांडे नगर पंचायत लवन के पार्षदगण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल पुलिस उप अधीक्षक सुभाष दास कसडोल थाना प्रभारी आशीष राजपूत लवन चौकी प्रभारी हितेश जंघेल संजीव राजपूत सहित नागरिक एवं जनप्रतिनिधि एवं पुलिस के जवान उपस्थित थे.

also read : https://jandhara24.com/news/105532/former-prime-minister-shinzo-abe-died-at-the-age-of-67-keeping-in-view-the-incident-task-force-will-be-formed

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU