Rioters अशांति फैलाने वालों पर कलेक्टर रजत बंसल ने दिखाया सख्त रूख

Rioters

हेमन्त मिश्रा

Rioters पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर दिये कडे़ निर्देश

Bank
Bank रतलाम में बैैंक के मैनेजर और कैशियर लापता

Rioters  बलौदाबाजार। कलेक्टर रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आज जिलें के कानून व्यवस्था को लेकर राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की। Rioters जिलें में कानून व्यवस्था के छवि को लेकर कलेक्टर रजत बंसल ने गहरी नाराजगी जतायी।

 

Rioters  उन्होने सख्त निर्देश देते हुए अशांति फैलाने वालों लोगों की जमीन स्तर पर लिस्टिंग करने के निर्देश दिए है। उसके लिए उन्होंने राजस्व एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को 3 डिविजन में बांटकर कार्य करने कहा है। कलेक्टर बंसल ने कहा राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की रीढ़ है।

Rioters आप सभी आपस में समन्वय के साथ कार्य करें। इसके साथ ही जिलें में बडे़ उद्योग स्थापित होने के चलते बड़े बड़े वाहनो से सड़क दुर्घटनाओं में वृध्दि हुई है। जिससे लोगों की जान गई है। हम सब का नैतिक दायित्व है कि इन दुर्घटनाओं में कमी लाना है।

इसके लिए आप सभी त्वरित रूप से जिलें में जितने भी ब्लैक स्पॉट है,उनका चिन्हांकन शीघ्र करें। इस कार्य में लोक निर्माण विभाग एवं आरटीओ भी मदद करेगी। टीम शीघ्र ही इन स्थानों का चिन्हांकन कर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत मुझे प्रस्तुत करें। साथ ही जिलें में अवैध शराब एवं ओवर रेट में शराब बिक्री संबंधित शिकायतें लगातार मिल रही है।

इस पर पूरी तरह नियंत्रण होना चाहिए। इसके लिए उन्होनें आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगायी है। राजस्व एवं पुलिस अधिकारी कानून संबंधित समन्वय बैठक प्रति सप्ताह करना सुनिश्चित करें।

also read : Bhagwaan भगवान श्रीगणेश जी का किया गया प्राण प्रतिष्ठा, दया सिंह के साथ रहवासियों ने की पूजा-अर्चना, बांटे गए 101 किलो देशी घी के लड्‌डू

उक्त बैठक में क्षेत्र के एसडीएम, एसडीओपी, टीआई, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं आबकारी विभाग के अधिकारीयों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आपसी समन्वय से कार्य करने निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए है।

also read : https://jandhara24.com/news/105532/former-prime-minister-shinzo-abe-died-at-the-age-of-67-keeping-in-view-the-incident-task-force-will-be-formed

उक्त बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल, समस्त एसडीएम, एसडीओपी, टीआई, तहसीलदार उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU