Surajpur sugarcane crushing महामाया सहकारी शक्कर कारखाना में गन्ना पेराई सत्र 2022 -23 का शुभारंभ

Surajpur sugarcane crushing

Surajpur sugarcane crushing गन्ना उत्पादक कृषकों को बोनस राशि दी जाएगी-डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम

Surajpur sugarcane crushing सूरजपुर- स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज सूरजपुर जिले के विकासखण्ड प्रतापपुर के ग्राम केरता स्थित मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना में गन्ना पेराई सत्र 2022-23 का शुभारंभ विधिवत पूजा-पाठ कर किया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने गन्ना पेराई आयोजित कार्यक्रम में किसानों को बधाई देते हुए कहा कि किसानों के हित में सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।

Surajpur sugarcane crushing राज्य सरकार ने किसानों को लाभान्वित करने बोनस राशि देने स्वीकृत किया है बोनस राशि दी जाएगी। अच्छा गन्ना आएगा, पेराई होगी, शक्कर बनेगा और किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए वैकल्पिक कृषि करने की आवश्यकता है। मंत्री ने कहा कि शक्कर कारखाना में गन्ना की आपूर्ति के लिए किसान बड़ी संख्या में अपने खेत में इसका उत्पाद कर लाभ उठा सकते हैं।

कारखाना स्थापना से क्षेत्र के गन्ना उत्पादक कृषकों की जीवन स्तर में सुधार आया है। कारखाना के पेराई सत्र एवं मरम्मत कार्य के दौरान प्रति दिवस आस-पास के गांवों के लगभग 300-400 मजदूरों, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे उनके आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। कारखाने में 20 केएलपीडी ईथेनॉल प्लांट स्थापना हेतु बसंतदादा शर्करा संस्थान पुणे से डीपीआर तैयार कराया जा चुका है।

राज्य शासन से इसका प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है, जिससे संस्था की आय में अतिरिक्त लाभ अर्जित होगी। कारखाने में 6 मेगावाट टरबाइन स्थापित है जिसमें से 3.5 से 4 मेगावाट का पेराई सीजन के दौरान विद्युत का उपयोग किया जाता है शेष 2 से 2.5 मेगावाट विद्युत विक्रय हेतु आवश्यक एग्जिट इन्फ्राट्रक्चर के अंतर्गत स्विचयार्ड, सिंक्रोनाइजेशन पैनल का निर्माण 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा नवंबर माह के आखिरी दिनों में यह कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

कारखाने में 20 हजार मीट्रिक टन का नवीन स्थायी शक्कर गोदाम निर्माण एवं 5 हजार मीट्रिक टन मोलासिस टैंक निर्माण किया जा रहा है। शक्कर गोदाम का निर्माण कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है एवं मोलासिस टैंक निर्माण कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। उन्होंने पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष का पेराई सीजन आप सब के सहयोग से अनवरत एवं बहुत अच्छे से संपादित हो। सभी गन्ना उत्पादक किसान भाइयों एवं कर खाने संबद्ध समस्त इंजीनियर तथा कर्मचारी साथियों को शुभकामनाएं दी।

गन्ना पेराई सत्र 2022-23 में जिला सरगुजा, सूरजपुर एवं बलरामपुर के 16 विकास खण्डों से गन्ना रकबा 10,958.782 हेक्टेयर से 17,240 पंजीकृत कृषकों को 4 लाख मीट्रिक टन गन्ना पेराई करने का लक्ष्य रखा गया है। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष गन्ने का समर्थन मूल्य रिकवरी 9.50 प्रतिशत पर निर्धारित 282. 125 रुपए प्रति क्विंटल भुगतान किया जाएगा साथ ही रिकवरी 9.5 प्रतिशत से अधिक होने पर 1 प्रतिशत पर 3 .05 प्रति क्विंटल प्रति क्विंटल अतिरिक्त गन्ना मूल्य भुगतान किया जाएगा।

इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि गन्ना पेराई प्रारंभ होने से सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर तीनों जिले के किसानों को लाभ मिलेगा उन्होंने अधिक से अधिक गन्ना विक्रय कर लाभ अर्जित करने कहा। उन्होंने धान के बदले अन्य फसल लेने कहा जिससे किसानों को अतिरिक्त आय की प्राप्ति होगी। इसी तरह मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना के अध्यक्ष श्री विद्यासागर सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र दुबे ने किसानों को सही समय में गन्ना विक्रय करने कहा जिससे किसानों के गन्ने सही समय में खरीदी की जा सके। उन्होंने सभी किसानों को निश्चिंत होकर गन्ने का विक्रय करने कहा !

इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव, एसडीएम दीपिका नेताम, तहसीलदार  प्रतीक जायसवाल मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना के महाप्रबंधक  एम . मिंज, प्रबंध संचालक आकाशदीप पात्रे, संचालक मंडल के सदस्य, अधिकारी कर्मचारी, किसान एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। मंच संचालन डॉ. राकेश मोहन मिश्रा, आभार प्रदर्शन प्रबंध संचालक आकाशदीप पात्रे द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU