Surajpur News-पैसा डबल करने का झांसा देकर दी जान से मारने की धमकी

Surajpur News

0 कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

सूरजपुर। जिले में इन दिनों पैसा डबल करने का जैसे ट्रेंड चल रहा है इन फ्राडो के चक्कर में जिले सहित आस पास के कई लोग ठगी का शिकार हुवे है ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के केतका रोड निवासी विशाल गुप्ता ने कोतवाली सूरजपुर में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शिवप्रसादनगर निवासी अशफाक उल्ला पिता जरीफउल्ला, तथा करौंदामुड़ा निवासी शाहरूख अंसारी द्वारा पैसा 35 दिन में डबल करने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी की गई है साथ ही जब प्रार्थी ने यह रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और प्रार्थी को आरोपियों ने झांसा दिया था कि वह शेयर मार्केट में कंपनी में पैसा लगाकर 35 दिनों में डबल कर देते हैं। चूंकि आरोपी प्राथी से पूर्व परिचित थे इसलिए प्रार्थी उनके झांसे में आ गया और 10 लाख रुपए दे दिए। लेकिन प्राथी का पैसा डबल नहीं हुआ और ठगी का एहसास होने पर जब प्रार्थी ने रकम वापस मांगी तो आरोपी के द्वारा टालमटोल करने लगे। फिर जब प्रार्थी एक दिन पैसा मांगने अशफाक उल्ला के घर गया तो उसे गाड़ी से कुचलकर जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 506 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इससे पूर्व भी इन्हीं तीनों आरोपियों ने शेयर मार्केट की कंपनी में निवेश कर पैसा डबल करने का झांसा देकर अंबिकापुर के व्यवसायी अंकुर गर्ग से 30 लाख रुपए की ठगी की थी। इस मामले में भी तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था।

Related News