surajpur collector : जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सम्पूर्णता अभियान अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो के लिए आयोजित किया गया विशेष शिविर
surajpur collector : सूरजपुर ! कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहू के निर्देशानुसार जिले के ग्राम पंचायत भरतपुर ,गांगीकोट, केवरा , कुर्रिडीह, नवगई, भेलकच्छ, छिन्दिया, पण्डरी, महोरा में सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
surajpur collector : इस शिविर द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पंडो समुदाय के हितग्राहियों तक पहुँचाया गया। शिविर के माध्यम से हितग्राहियों को आवास, व्यक्तिगत शौचालय, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, श्रम पंजीयन, जैसे लाभ दिया गया।