महासमुंद ज़िले के तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष बलराम कांत साहू को महिला से छेड़छाड़ और जबरदस्ती की कोशिश के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। मामले की खबर मिलते ही इलाके में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई और नेताजी के सैकड़ों समर्थक तुमगांव थाने के बाहर जमा हो गए। उन्होंने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की और शिकायतकर्ता महिला पर भी विरोध जताया।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अध्यक्ष बलराम कांत साहू ने पहले पैसों की मांग की और फिर छेड़छाड़ की कोशिश की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 351(3), 296, 74 और 75(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ के लिए नेताजी को थाने लाया गया है।

स्थिति को देखते हुए थाने में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।