महतारी वंदन योजना का लाभ रही सन्नी लियोन,मार्च से अब तक खाते मे जा रहा पैसा.. उठने लगे सवाल.!

 

हिमांशु/छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं के सशक्त समृद्ध बनाने महतारी वंदन योजना की शुरूआत की…जिसके तहत हर महीने महिलाएं ₹1000 की राशि प्राप्त करती हैं. लेकिन अब इस योजना में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कि बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर इस योजना के लाभार्थियों की सूची में पंजीकरण किया गया है. उनका नाम और बस्तर क्षेत्र का पता इस योजना के लाभार्थियों की सूची में दर्ज है और उनके खाते में राशि भी ट्रांसफर हो रही है.

 

राजनितिक गालियारे मे चर्चा….

सत्ता पक्ष की चूक यानि विपक्ष का तंज, ताने ब्यानबाजी लाजमी है.. वहीँ कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट किया जिसमें यह दावा किया है कि सनी लियोन भी महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही है।

ना जाने ऐसे कितने भ्रष्टाचार कितनों के नाम से कर रही होगी ये भाजपा सरकार जनता के पैसों को लुटा जा रहा है। इस तरह की घटनाएं न केवल योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि उन असली लाभार्थियों को भी नुकसान पहुंचाती हैं, जिनके लिए यह योजना बनाई गई थी।

लापरवाही या भ्रस्टाचार,जिम्मेदार कौन…???

यह लापरवाही है, या योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण? जनता के पैसों के इस दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आखिर, क्या ये योजनाएं आम जनता के लिए हैं, या योजना की आड़ मे पैसे की वारे न्यारे करने का साधन..

 

वर्तमान स्थिति…

महतारी वंदन योजना का उद्देश्य और स्थिति

महतारी वंदन योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. यह योजना छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के द्वारा महिलाओं से किए गए वादों का हिस्सा थी. सरकार का दावा है कि मार्च 2024 से दिसंबर 2024 तक 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में ₹6530.41 करोड़ की राशि डाली जा चुकी है.