Sukma latest news : सरपंचों का धरना प्रदर्शन ,ज्ञापन देने गये सरपंच बिना ज्ञापन दिए लौटे

Sukma latest news :

Sukma latest news सरपंचों का धरना प्रदर्शन ,ज्ञापन देने गये सरपंच बिना ज्ञापन दिए लौटे

Sukma latest news सुकमा !  सरपंच संघ द्वारा शान्ति पुर्ण एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया जो सुत्रीय मांगो को लेकर थी सरपंचों के अनुसार समस्त ग्रामपंचायतो मे 50 लाख रूपये तक के समस्त निर्माण कार्यों को ग्राम पंचायत एंजेसी के माध्यम से कार्य कराये जाने के सम्बंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय पत्र क्रमांक-/5147/R/2005/2022/ के अनुसार दिनांक-29.08.2022 आदेश जारी की गई थी जिसके तहत् पंचायत में विभिन्न योजनाओं से किये जाने वाले समस्त कार्य जिनकी राशि 50 लाख तक हो ऐसे कार्यों को ग्राम पंचायत एंजेसी के माध्यम से किये जाने उल्लेख है जो अधिकृत ग्राम पंचायत को किया जाना है !

Pulwama attack : पुलवामा हमले में हैरान कर देने वाले खुलासे पर आश्चर्यजनक है सरकार की चुप्पी : कांग्रेस

Sukma latest news सुकमा जिले में उक्त आदेश की अवहेलना लगभग सभी पंचायतों मे देखा जा रहा और तो और शिक्षा विभाग के समस्त मरम्मत एवं अन्य निर्माण कार्य को भी ग्राम पंचायत एंजेसी से पृथक कर अन्य कार्य एंजेसी से किया जा रहा है। जो कि पूर्ण रूप से निदनीय अन्याय व जनप्रतिनिधि उपेक्षित महसूस कर रहे वे कडे शब्दो मे कहा की हम पंचायतों मे किसी कार्यो को नही होने देंगे हमे अधिकारो से दुर रख
विभाग के भी समस्त मरम्मत एवं निर्माण कार्यों को ग्राम पंचायत एंजेसी से करायें जा रहे जो निंदनीय है साहब मीटिंग छोड आए नही , नाराज सरपंच ज्ञापन बिना दिए लौटे !

Sukma latest news भरी दोपहर अपने मांगो को लेकर सरपंच कलेक्ट्रेट पहुंचे सरपंचों ने कहा कि कलेक्टर एस हरिश उनका ज्ञापन ही नहीं लेना चाहे कलेक्टर ज्ञापन लेने आएं नही ।डिप्टी कलेक्टर मौके पर समझाइश के लिए भी पहुंचे उन्होंने कहा की साहब अधिकारीयो के साथ एक जरूरी बैठक ले रहे वे कहने लगे हम भरी धुप मे घण्टो इन्तजार करते रहे कितने जंगलो और घुप से इतने दुर से हम आए लेकिन साहब का सरपंचो की सुनना तो दुर हमसे मिलना भी नही चाहे वे अडे रहे साहब से मिलने पर लेकिन साहब मिलने का समय नही दिए और कुछ देर बाद ज्ञापन दिए बगैर चले गए। 100से अधिक गांवों से आए सरपंचो के धरना स्थली मे अपने मांगो को लेकर धरना पर्दशन किए जो जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र से भी थे कयी के ग्रामो मे पैदल ही जाने होते है लेकिन बिना ज्ञापन दिए यू ही निराश लौट गये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU