आगरा। विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक इसके दक्षिणी गेट की छत से धुआं उठने लगा। जानकारी के अनुसार, छत पर लगे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी भड़क गई और देखते ही देखते वहां धुएं का गुबार फैल गया।

मौके पर मौजूद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के कर्मियों ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही टॉरेंट पावर की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने लगभग दो घंटे का शटडाउन लेकर वायरिंग की मरम्मत की और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ और ताजमहल की संरचना को भी कोई क्षति नहीं पहुंची। एहतियातन परिसर के बिजली तंत्र की संपूर्ण जांच शुरू कर दी गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।