ताजमहल में अचानक उठा धुआं, शॉर्ट सर्किट से मची भगदड़, दो घंटे में हालात काबू में

मौके पर मौजूद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के कर्मियों ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही टॉरेंट पावर की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने लगभग दो घंटे का शटडाउन लेकर वायरिंग की मरम्मत की और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ और ताजमहल की संरचना को भी कोई क्षति नहीं पहुंची। एहतियातन परिसर के बिजली तंत्र की संपूर्ण जांच शुरू कर दी गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *