You are currently viewing 2022 successful कन्हैया लाल की निर्मम हत्या, कट्टरवादी इस्लामिक जिहादियों के विरोध में बंद रहा सफल
successful कन्हैया लाल की निर्मम हत्या, कट्टरवादी इस्लामिक जिहादियों के विरोध में बंद रहा सफल

2022 successful कन्हैया लाल की निर्मम हत्या, कट्टरवादी इस्लामिक जिहादियों के विरोध में बंद रहा सफल

successful छोटे बड़े व्यापारी बंधुओ द्वारा किया गया बंद का समर्थन

successful चाम्पा। राजस्थान के उदयपुर में घटित घटना हिंदू भाई कन्हैया लाल की निर्मम हत्या व कट्टरवादी इस्लामिक जिहादियों के विरोध में 02 जुलाई 2022 को एक दिवसीय successful छतीसगढ़ बंद सफल रहा।

successful जिसमे हम सभी जिले के सभी छोटे बड़े व्यापारी बंधुओ द्वारा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन स्वस्फूर्त मिला सुबह से अपने अपने प्रतिष्ठन बंद रखे इसमें सभी विभिन्न संगठन का सहयोग मिला जहा बंद नही किये वहा कार्यकर्ताओ द्वारा आग्रह कर समर्थन मांगा गया !

also read : 2022 Work वन विभाग का कार्य कागजों में हरा भरा प्लान्टेसन

successful इसी प्रकार चाम्पा में भी पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ इस आयोजन में नगर के प्रमुख मार्ग परशुराम चौक से निकल कर बंद करने का आग्रह करते हुए सदर बाजार सुभाष चौक थाना चौक लाइंस चौक बरपाली चौक स्टेशन से पुनः वापिस बेरियल चौक होते हुए शान्ति पूर्वक परसुराम चौक में समापन हुवा जिसमे प्रमुख रूप से पुरुषोत्तम शर्मा गणेश successful श्रीवास कार्तिकेश्वर स्वर्णकार प्रदीप नामदेव मुकेश जायसवाल गिरीश मोदी नरेंद्र ताम्रकार जागेश्वर केशरवानी कृष्णा देवांगन गौतम यादव संतोष जब्बल सत्य प्रकाश सोनी महावीर सोनी राजन गुप्ता पवन यादव सुधीर गर्ग सहित बड़े संख्या में हिन्दू वीर उपस्थित रहे समापन में बजरंग दल जिला सयोजक कुंदन सोनी द्वारा सभी व्यापारी बंधुओ कार्यकर्ताओ और प्रशासन का आभार व्यक्त कर समापन किया गया।

also read :https://jandhara24.com/web-stories/disney-for-jack-sparrow-role-2535/

Leave a Reply