2022 Work वन विभाग का कार्य कागजों में हरा भरा प्लान्टेसन

Work

Work धरातल में ठुठ,मैदान

Work
Work धरातल में ठुठ,मैदान

 सुरजपुर वन परिक्षेत्र प्रभारी रेंजर अक्षय लाल कार पेंटर ने इस सम्बंध में कहा कि जो छापना छाप दो, हमारा कार्य नही है कार्य हमारे द्वारा नही कराया गया है।

Work सुरजपुर। जिले के वन विभाग के कार्य धरातल में कम कागजों में ज्यादा रहते है।Work  प्रतिवर्ष करोड़ो रूपये खर्च कर प्लान्टेशन, नाला संधारण, शाख कटिंग,वाटर लेबल दुरुस्त करने के लिए तालाब सहित अन्य कार्यो के लिए विभिन्न योजना अंतर्गत करोडों रुपये फंड आते है किंतु इन राशि का उपयोग धरातल में कम दिखाई देता है कागजों में ज्यादा दिखाई देता है। सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर डीएफओ अफसर गोल मोल जवाब देकर गुमराह कर रहे है।

Work ग़ौरतलब है कि सुरजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवनगर वन खण्ड के कक्ष क्रमांक 1747 में 60.000 हेक्टेयर में पौधारोपण का कार्य वर्ष 2026 में किया गया था इस कक्ष में करीब 66000 हजार कई तरह के पौधा का रोपण वन अमला द्वारा किया गया था। साथ ही इन पौधा के सुरक्षा के लिए कटीले तार का घेराव भी किया गया था।

घेराव के लिए घटियां किस्म के गुणवत्ता विहिंन्न खम्भों का उपयोग किया गया था जिस कारण खम्बे टूट रहे है। जिसमे मवेशी बड़े आसानी से प्लांटेसन का अंदर घुस कर रोपे गए पौधों को अपना चारा बना रहे है।

वन विभाग के अफसर मरम्मद देख रेख के नाम पर लाखों रुपये राशि आहरण कर लिया गया है। धरातल में प्लान्टेसन मैदान में तब्दील हो गया है।

Work रोपे गए पौधा के स्थान को देखेंगे तो पता चलेगा कि कुछ जगहों पर पौधा रोपण कभी हुआ रहा होगा जिसके गढ्ढे देखे जा सकते है। किन्तु इन गड्ढो में पौधों के पोषक के लिए फर्टीलाइजर के नाम पर राशि आहरण हो चुका है।

किंतु जमीन में उपयोग नही हुआ है जबकि कई वर्षों तक विभाग प्लांटेसन हुई पौधा का देख रेख करता रहता है। बल्कि नष्ट हुए पौधों को पुनः रोपित भी करता है।

also read : cotton आया बायोडिग्रेडेबल कैरी बैग, मांग निकली नॉन वूवेन और कॉटन बैग में

वहीं लगाए गए प्लान्टेसन के कुछ हिस्सों में कुछ पौधा तैयार तो हुए है किंतु पौधों का शाख कटिंग नही किया गया है। जिसमे पौधा सही दिशा में विकास नही कर पा रहा है। विभाग के उच्च अधिकारी निष्पक्षता से जांच करे तो कई बड़े घोटाले सामने आएंगे।

Work इस सम्बंध में सुरजपुर के प्रभारी डीएफओ संजय यादव से सम्पर्क करने की कोसिस की गई सम्पर्क नही हो सका है। मैसेज का रिप्लाय नही किया गया।

also read : https://jandhara24.com/web-stories/disney-for-jack-sparrow-role-2535/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU