submitted a memorandum: स्कूल छोड़ सड़क पर उतरे टीचर्स…मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

:संजय सोनी:

भानुप्रतापपुर। युक्तियुक्तकरण सहित अपने 4 सूत्रीय मांग को लेकर मंगलवार को भानुप्रतापपुर ब्लाक के समस्त शिक्षकगण, रेस्ट हाउस के सामने सामुदायिक भवन पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर शासन के प्रति नाराजगी जताई। मुख्य चौक पर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा।

 1, शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ द्वारा क्रमोन्नति का जनरल आर्डर करने,
2, पूर्व सेवा अवधि की गणना कर पेंशन व अन्य लाभ देने,
3, पदोन्नति में डीएड को भी अवसर देने।
4,व 2008 के सेटअप को सुरक्षित रखते हुए विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण को निरस्त करने की 4 सूत्रीय मांग को लेकर 1 दिन का सामूहिक अवकाश लेते हुए 01 जुलाई 2025 को ब्लॉक में आंदोलन किया गया।

प्रदेश के 23 शिक्षक संगठन इस बार एक मंच पर आकर शिक्षक साझा मंच बनाए हैं और आंदोलन का ऐलान किए है। जिससे प्रदेश के एक लाख अस्सी हजार शिक्षक विभिन्न मांगों को लेकर इस बार हड़ताल पर हैं। इससे पूर्व भी प्रदेश के राजधानी में शिक्षकों ने जोरदार हल्ला बोला था। 15 से 30 जून तक काली पट्टी लगाकर स्कूल भी जाते रहे तथा शासन को विरोध जताते रहे।

धरना प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियो ने अपनी बात रखा। निरंकार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी लड़ाई 4 बिंदु को लेकर है। मुद्दा आपका हो या मेरा
हम सभी को संगठित रहने की आवश्यकता है।


राजेश शर्मा ने कहा कि युक्तियुक्तकरण में बहुत विसंगतिया है। हमारी बातो को जिला प्रशासन नही सुना, स्थिति ऐसी हो गई है हमे छोटे छोटे समस्याओ के लिए कोर्ट जाना पड़ रहा है। यदि 2008 के सेटअप को नही छेड़ा होता तो युक्तियुक्तकरण की समस्या ही नही आती।
सिवाना ने कहा कि साझा मंच के बैनर तले हम सभी शिक्षक साथी अपने अधिकार के शासन से लड़ाई लड़ रहे है।
अशोक ठाकुर सहित अन्य शिक्षक साथियों ने भी अपनी विचार रखा। इस अवसर पर ब्लाक के 300 से अधिक शिक्षक उपस्थित रहे।