Stunt in Tandula dam: तांदुला बांध में स्टंट… कट गया 3 हजार का चालान..

Stunt in Tandula dam

तांदुला बांध के पार में बनी सीढ़ियों के ढलान पर स्टंट करने वाले युवक पर पुलिस ने कार्रवाई की है.  युवक का चालान काटते हुए उसे इस तरहे से दुबारा स्टंट न करने की चेतावनी भी दी गई है.

बता दें बीते 3 मई को एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें एक  बाइक चालक  स्टंट करते हुए तांदुला बांध में 50 फीट उंचे पार पर बाइक चढ़ा रहा था.

यह भी पढ़ें: SUSHASAN TIHAR: सीएम साय ने कोरबा के मदनपुर में किया जनता की समस्या का समाधान

इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक गौकरण ठाकुर के खिलाफ चालानी कार्रवाई की. पुलिस ने 3 हजार के चालान काटा है.