छात्र एवं शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन

चारामा

शा.उ. मा. वि. पंडरीपानी विघालय के भूतपुर्व छात्रो के प्रयास एवं सहयोग से रविवार 24 अगस्त को छात्र एव शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वर्ष 2004 से लेकर वर्तमान वर्ष तक के सभी छात्र छात्राएँ एंव पुर्व से लेकर अभी तक सस्था में पदस्थ शिक्षक शिक्षिकाओ को आमंत्रित किया गया। साथ ही जब से विघालय की शुरूआत ग्राम मे हुई, तब के भी कुछ छात्र इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

छात्र जो कि छग के अलग अलग जिलो में वर्तमान में रह रहे है। छात्राएँ जो कि विवाह होकर अन्यत्र जिलो और विकासखण्ड मे चली गई है।, छात्र जो कि सरकारी एंव नीजि संस्थाओ में पदस्थ होकर अन्यत्र जिलो एव विकासखण्ड में कार्य कर रहे है। वर्षों बाद सभी एक दुसरे से मिलकर गदगद हो गये, पुराने पढाई के दिन याद कर सभी आँखे खुशी से भर आई. अपने शिक्षको को अपने बीच पाकर सभी बेहद खुश नजर आये, कार्यक्रम का शुभांरभ माँ सरस्वती की पुजा अर्चना के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील महावीर, सदस्य पुसउराम चन्द्रवशी भुतपुर्व सरंपच, संस्था के प्राचार्य एन के ध्रुव उपस्थित रहे। शिक्षको के स्वागत और सम्मान के साथ हुआ। जिसके बाद शिक्षको ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओ को सम्बोधित किया, अपने जीवन के अनुभवनों को बच्चों के बीच सांझा किया, जिन बच्चों को छोटी उम्र में अपने आँखो के सामने खेलते देखा, आज उन्हे बड़े रूप में देखकर शिक्षक भी भावुक और खुश नजर आये। सम्बोधन मे सभी छात्र छात्राओं ने भी अपने स्कूली जीवन एव वर्तमान के अनुभवो को सांझा किया, जिससे नई पीढी को प्रेरणा मिल सके। जिसके बाद स्कूली बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्राचार्य चंदेकर , एस सी नाग, दशरथ राम मरकाम, सेवानिवृत्त शिक्षक कोडोपी सर, पाल सर, सोनवंशी सर, शिक्षक सुनील ठाकुर, नरेन्द्र साहु, सोनवानी सर, रावटे सर, गिरवर सिन्हा, नाग सर, प्रमोद यादव, दानेश्वरी ठाकुर, बालमुकुंद मंडावी, इंदुबाला उईके, हृदय ठाकुर, भुनेश्वर मंडावी, ललिता बोरकर, हेमलता चद्रवंशी, रीना सिंह, पायल साहु, वीणा ध्रुव, खिलेश्वरी ठाकुर, गजेन्द्र साहु, दीपिका मंडावी योगेन्द्र चनापे, मिथलेशकर शर्मा, हेमन्त विश्वकर्मा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित हुए। वही इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक महेश्वर साहु का विशेष योगदान सहित छात्र छगन सिन्हा, महेन्द्र नागराज, धमेकु कुमार जैन, आकाश नागराज, पंकज बजरंग, राहुल नागराज, जागेन्द्र चंद्रयशी, खोरबहारा धनेलिया, गुलशन कुमार सिन्हा, चन्द्रकला कोसरिया, पुजा नागराज, जितेन्द्र सिन्हा, उमाशंकर सिन्हा, जयकिशन नागराज सहित छात्र, छात्राओ एवं ग्रामीणो का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *