(Struggle is necessary in life) जीवन मे संघर्ष जरूरी : अज़हर क़ुरैशी

(Struggle is necessary in life)

(Struggle is necessary in life) सात दिवसीय विशेष शिविर

(Struggle is necessary in life) चारामा ! शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा की रासेयो इकाई का शिविर ग्राम चावड़ी में 02 से 08 जनवरी तक आयोजित किया गया हैं। इस शिविर का थीम ग्रामीण विकास के लिए युवा रखा गया हैं।

सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस को वाटर एंड इंडिया फाउंडेशन के जिला समन्वयक अज़हर क़ुरैशी तथा जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी नवीन साहू मुख्य वक्ता के रूप में शिविर में उपस्थित हुये।

शिविरार्थियों से रूबरू होते हुए क़ुरैशी ने स्वयंसेवक-जीवन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव से विचलित नहीं होने की बात कही।

(Struggle is necessary in life) परिचर्चा में उपस्थित दूसरे वक्ता नवीन साहू ने जीवन मे जल के महत्व को बताते हुए पीने योग्य पानी की समस्या पर प्रकाश डाला। पृथ्वी पर पानी की समस्या के वजहों का खंडन करते हुए ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन के कार्यों और उद्देश्य को भी साहू ने अपने व्याख्यान में बताया एवं जल।

संरक्षण पर भी कार्य करने की अपील की।परिचर्चा के अंत में ग्राम पंचायत चावड़ी के नलकूपों के पानी का टेस्टिंग किया गया, जो कि पीने योग्य सुरक्षित पाया गया।

आये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिषेक मिश्र ने किया साथ ही शिविर में आगे किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा भी अतिथियों के समक्ष रखी।

बौद्धिक परिचर्चा में ग्रामवासियों और शिविरार्थियों के समक्ष कॉलेज के प्राध्यापक डॉ विशाल वार्ष्णेय तथा जल जीवन मिशन से छत्रपाल साहू, लिसा वामन और ज्योति शांडिल्य मंचासीन भी शिविर में शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU