सक्ति: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) जिला सक्ति के कर्मचारी अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल का आज तीसरा दिन है.
बुधवार को हड़तालरत कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुँचे और
अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल को ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी जायज़ मांगों पर सरकार ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। लगातार हड़ताल से जिले के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाएं ठप पड़ गई हैं, जिससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।