पुलिस की सख्त कार्रवाई.. 100 से अधिक आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे


दीपावली पर — 100 से अधिक आरोपी जेल भेजे गए
रायपुर:
दीपावली पर्व के मद्देनज़र राजधानी रायपुर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया। दो दिनों की लगातार कार्रवाई में पुलिस ने 91 से अधिक आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, 6 आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट, और 4 मामलों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज दिया।


पुलिस ने नवा रायपुर और अन्य नेशनल हाईवे पर फटाखा फोड़ने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी सख़्ती दिखाई।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीमों ने शहर के व्यस्त बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। विगत वर्ष की तुलना में इस बार अपराधों में कमी दर्ज की गई है।


घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई
विगत दिनों हुई चाकूबाजी और लूटपाट की घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है —
आजाद चौक: 2 प्रकरण, 4 आरोपी
डीडी नगर: 1 प्रकरण, 3 आरोपी
टिकरापारा: 1 प्रकरण, 1 आरोपी
तेलीबांधा: 1 प्रकरण, 2 नाबालिग
अभानपुर: 1 प्रकरण, 1 आरोपी
वहीं सिलतरा चौकी क्षेत्र में चाकू मारकर मोबाइल और ₹1500 की लूट के दो घंटे के भीतर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया।


सभी घटनाओं में पुलिस ने न केवल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की, बल्कि घायलों के बेहतर इलाज की भी विशेष व्यवस्था की। घायलों को AIIMS जैसे उच्च चिकित्सा संस्थानों में भर्ती कर उपचार कराया गया। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं।


रात में भानपुरी में आगजनी – पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से बुझी आग
पिछली रात भानपुरी क्षेत्र में आगजनी की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड टीम के साथ मिलकर आग पर नियंत्रण पाया। समय रहते की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।


मातर एवं गौरा-गौरी उत्सव को लेकर पुलिस की अपील
आगामी दो दिनों में होने वाले मातर एवं गौरा-गौरी उत्सव को लेकर पुलिस ने नागरिकों से शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन की अपील की है।


साथ ही अवैध शराब का विक्रय या भंडारण न करने, तथा उत्सव व विसर्जन के दौरान नशा न करने की भी चेतावनी दी है।
रायपुर पुलिस ने कहा कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *