तनाव से मुक्त करने के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बीजापुर – 85 बटा0 सी0आर0पी0एफ0 नयापारा बीजापुर के प्रांगण मे बल के जवानों कोे तनाव से मुक्त करने के लिए Holistic Integrated Amrita Meditation Kerala के द्वारा तनाव प्रबन्धन (स्ट्रेस मैनेजमेंट) कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम Holistic Integrated Amrita Meditation Kerala की तरफ से आये प्राध्यापक श्री नरेन्द्र आनन्द और श्रीमती स्वेता द्वारा तनाव प्रबन्धन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम 85 बटा0 के कमांन्डेंट श्री सुनील कुमार राही , श्री ज्योति प्रकाश शर्मा (सहा0कमां0) , अधिनस्थ अधिकारीगण एवं सभी जवानों नें बढ-चढ कर हिस्सा लिया। तनाव प्रबन्धन के आयोजन के दौरान वाहिनी के सभी जवानों को तनाव जागरूकता के बारे मे बताया गया और तनाव के मूल कारणों के प्रबंन्धन के बारे भी अवगत कराया गया और कार्यक्रम मे शारीरिक , मानसिक गतिविधियों एवं प्रेरक भाशण प्रदर्शन से तनाव को दूर करने का प्रयास किया गया, जिसमे सभी जवान तनाव प्रबन्धन से लाभान्वित हुऐ।