रायपुर जाने से रोका… तो हाइवे में बैठ गई मितानिनें… लगा लंबा जाम

नेशनल हाईवे सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक पूरी तरह से जाम रहा, हाईवे के दोनों और लगभग 05 -05 किलो मीटर तक ट्रक बस और बड़े वाहनो की लम्बी लाइन लगी रही, छोटी वाहनो को पुलिस ने रूट बदलकर रवाना किया, घंटो जाम से यात्री और आम जनता परेशान रही, लोग भूख और प्यास से परेशान नजर आये, मचांदुर नाका पर जब मितानिन महिलाओं को रोका गया तो उन्होंने जमकर नारे बाजी की,

बस्तर संभाग के अंतिम छोर सुकमा बीजापुर नारायणपुर कोटा जगदलपुर बकावंड कांकेर पखांजूर पूरे बस्तर संभाग की मितानिन महिलाएं एवं उनके सुपरवाइजर रायपुर जा रहे थे ऐसे में कम से कम 1000 से अधिक महिलाएं और सुपरवाइजर धरने पर बैठे रहे,

मितानिनों ने बताया कि भाजपा सरकार चुनाव के पूर्व चुनावी घोषणा पत्र 2023 में किया गया वादा मितानिन कार्यक्रम में कार्यरत मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर, ब्लाक कोऑर्डिनेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) अंतर्गत संविलियन, कार्यक्रम में कार्यरत मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक,

हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर एवं ब्लाक कोऑर्डिनेटर के वेतन क्षतिपूर्ति में 50 प्रतिशत वृद्धि किये जाने का वादा किया गया था, जो कि अभी तक पुणे नहीं किया गया है जबकि सरकार मितानीन कार्यक्रम को एन जी ओ को देने की तैयारी में है जिसका सभी मितानिन विरोध कर रहे हैं,


मितानिनो की मांग हैं की सरकार ठेका प्रथा बंद करे। मितानिनो के चक्का जाम किए जाने की जानकारी लगते ही विधायक सावित्री मंडावी मितानिनों के समर्थन में धरने पर बैठ गई और उनका हौसला बढ़ाया।

मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक मंडावी ने कहा कि हमारी मितानिन बहनों की मांगें पूरी तरह जायज हैं। सरकार को चाहिए कि इनके आंदोलन को कुचलने के बजाय मांगों को स्वीकार करे।

03 बजे एडिशनल एस पी दिनेश सिन्हा के द्वारा मितानिन सांग और विधायक एवं प्रतिनधियों से बात करने और मितानिन संघ को समझाने पर 06 घंटे बाद मितानिनो ने धरना बंद किया और जाम खुला।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *