16, steel plant industry खरोरा तहसील के ग्राम चिचोली में स्टील प्लांट उद्योग लगने को लेकर पर्यावरण विभाग ने जनसुनवाई का आयोजन किया

steel plant industry खरोरा तहसील के ग्राम चिचोली में स्टील प्लांट उद्योग लगने को लेकर पर्यावरण विभाग ने जनसुनवाई का आयोजन किया
  1. steel plant industry खरोरा तहसील के ग्राम चिचोली में स्टील प्लांट उद्योग

  2. steel plant industry,पर्यावरण विभाग ने जनसुनवाई का आयोजन किया

steel plant industry खरोरा तहसील के ग्राम चिचोली में स्टील प्लांट उद्योग लगने को लेकर पर्यावरण विभाग ने जनसुनवाई का आयोजन किया

Also read : https://jandhara24.com/news/106695/cg-accident-the-high-speed-bike-fell-into-the-bridge-one-died-on-the-spot/

steel plant industry,जहां आसपास के निवासियों सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए इस मौके पर ग्रामीणों ने अपनी शर्तें प्रबंधन को रखें और प्रबंधन से इलाके में प्रदूषण को लेकर सावधानियां बरतने की अपील की साथ ही

कई ग्रामीणों ने प्लांट का विरोध भी किया तो बहुतों ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के शर्त पर प्लांट को अपना समर्थन दिया

सरपंच ने प्रबंधन से पूर्व में ही अपने शर्तों को लेकर लिखित रूप में अपनी

steel plant industry,मांगे कंपनी से मनवा ली है, सरपंच पुनीत राम साहू ने कहा कि उन्होंने यह पहली कंपनी देखी है

जो हमारी मांगों को लिखित में पूरा करने का आश्वासन दे रही है और ना सिर्फ आश्वासन दे रही है बल्कि कई विकास कामों को प्रबंधन के अनुमति भी मिल गई है

steel plant industry,जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कराने की बात उन्होंने कही साथी सरपंच ने ग्राम वासियों को कंपनी के द्वारा दी गई लिखित प्रति दिखाते हुए कहा कि

वे ग्रामीणों को इसकी कॉपी उपलब्ध कराएंगे उन्होंने प्रबंधन का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे गांव में उनका स्वागत है हम हर दृष्टि से उद्योग विकास के लिए काम करेंगे

साथ ही उन्होंने प्रबंधन से अपील की कि उनके गांव व आसपास के प्रभावित गांव के लोगों को प्रबंधन पूरा पूरा रोजगार मुहैया कराए वहां की मूलभूत सुविधाओं

steel plant industry,का ख्याल रखें बच्चों की शिक्षा से लेकर गांव के रोड नाली सामुदायिक भवनों के विषय में सरपंच ने मांगे रखी और उसमें प्रबंधन के सकारात्मक सहमति की सराहना की वही कुम्हारी जिला से से प्रबंधन को पानी देने की बात पर जनपद

पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवव्रत नायक ने साफ किया कि प्रबंधन अपने लिए पानी का प्रबंध स्वयं करें और स्पष्ट करें कि वे भू जल स्रोत या किसी अन्य स्रोतों से अपने लिए पानी की उपलब्धता का इंतजाम खुद करें

क्योंकि इलाके में सबसे पहले किसानों को पानी दिया जाएगा और जिस जलाशय की बात की जा रही है वह वर्तमान में मृतप्राय है ऐसे में कुमहारी जलाशय से कंपनी को पानी दे पाना संभव नहीं है,

Also read : weather : मौसम में हो रहे बड़े बदलाव, सामान्य सर्दी खांसी के लक्षणों को न करें नजऱअंदाज़

क्षेत्र के किसान नेता राजू शर्मा ने कहा जिस तरह देश के विकास के लिए उद्योगों की जरूरत है उसी तरह अनाथ के लिए किसानों की भारी जरूरत है

और उद्योग खुलने से किसानी प्रभावित ना हो इस बात का ध्यान उद्योगपति रखें उन्होंने उद्योग के लिए जमीन देने वाले किसानों की बात रखते हुए कहा प्रबंधन जिन किसानों की जमीन ले रही है

उन्हें पूरा मुआवजा दें नौकरी दे इन्हीं मांगों के साथ लोगों ने स्टील प्लांट का स्वागत किया,वही ग्रामीणों ने स्टील कंपनी खोलने को लेकर उत्साह दिखाते हुए कहा

कि जिस तरह से उनके गांव और आसपास के प्रभावित गांव में बेरोजगार नौजवानों की संख्या है और प्रबंधन उन्हें नौकरी देती है तो एक सुखद एहसास है लोगों ने खोल कर प्लांट लगाने का समर्थन किया।

बतादें की मेसर्स आईटेकसी मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड यहां स्टील प्लांट लगा रही है, कम्पनी ने यहां के प्रभावित ग्रामीणों को रोजगार देने का वादा किया है साथ ही उनकी जमीनों का उचित मुआवजा भी दे रही है,

जनसुनवाई में आये आसपास के ग्रामीणों ने कई तरह की समस्या भी रखी प्रदेश के बाहर से कम्पनी के लिए मजदूर आयात न कर ज्यादा से ज्यादा प्रदेश के लोगों को रोजगार देने की मांग रखी।

प्रबंध कमेटी ने भी गांव वालों को आश्वासन दिया कि वे प्रभावित गांव और उनके रहवासियों के विकास को लेकर वचनबद्ध है वह केवल अपना ही फायदा नहीं

बल्कि आसपास के लोगों जिस प्रदेश और इस देश के विकास के लिए उद्योग स्थापित कर रहे हैं

ऐसे में उनकी पहली प्राथमिकता लोगों की स्वास्थ्य एवं पर्यावरण है जिसे लेकर वे स्वयं गंभीर है प्रबंध कमेटी ने कहा कि मैं हर तरह से जायज मांगों को पूरा करने के लिए तैयार हैं

और स्थानीय लोगों को उनकी मांग उनकी सुविधाएं उनके इन्फ्राट्रक्चर उनके मूलभूत जरूरतें जैसे स्कूल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वह मंगल भावना की मांग

steel plant industry,जैसे विषयों पर सहर्ष स्वीकार्यता देते हैं इस तरह से जनसुनवाई भारी समर्थन के साथ उद्योग स्थापना के लिए अनुमोदित होते हुए समाप्त की गई।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU