Staff Officers Federation : कर्मचारियों की मांग अस्तित्व की लड़ाई है

Staff Officers Federation :

Staff Officers Federation : कर्मचारियों की मांग अस्तित्व की लड़ाई है 

Staff Officers Federation :
Staff Officers Federation : कर्मचारियों की मांग अस्तित्व की लड़ाई है

Staff Officers Federation :  सक्ती। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर राज्य के कर्मचारी संगठनों के लाखों कर्मचारी, अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उनकी मांग है कि उन्हें केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता एरियर्स सहित तथा सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता दिया जाए। जिसको लेकर वे चरणबद्ध आंदोलन पर हैं l

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Staff Officers Federation : अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर जैजैपुर मालखरौदा डबरा सक्ति के सभी कर्मचारी अधिकारी पिछले 4 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

Staff Officers Federation : वही आज छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ प्रांत अध्यक्ष लैलून भारद्वाज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई शक्ति के तत्वाधान में अनिश्चितकालीन चल रहे हड़ताल में शामिल हुए भारद्वाज ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी !

तब तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा और शासन को हमारी मांग शीघ्र पूरी करनी पड़ेगी जब केन्द्र के समान हमें दिए गए बड़ा पत्ता नहीं मिल जाएगा हम धरना प्रदर्शन से लेकर जमीनी लड़ाई और उग्र करेंगे आज कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Staff Officers Federation :
Staff Officers Federation : कर्मचारियों की मांग अस्तित्व की लड़ाई है

Staff Officers Federation : छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष लैलून भारद्वाज प्रांतीय पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित रहे, इस अवसर पर उन्होंने कहा की यह लड़ाई डी ए एवं एच आर की मांग तक अब सीमित नहीं रह गया है, यह छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के अस्तित्व का लड़ाई हो गया है।

Staff Officers Federation : इस अवसर पर संरक्षक रमेश तिवारी, विजय बहादुर सिंह, भोला शंकर तिवारी, के के पटेल, जिला संयोजक राधे लाल भारद्वाज, तहसील संयोजक शक्ति राधेश्याम साहू, तहसील संयोजक मालखरौदा विकास चौबे, वाइआरएस मंडलेकर,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश महासचिव और कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला प्रवक्ता चंद्र प्रकाश तिवारी, क्रांतिकारी शिक्षक संघ के जिला जिला अध्यक्ष जगजीवन जांगड़े, विजय खूंटे,

chhattisgarh state child rights : बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए किया गया आहवान कार्यक्रम आयोजित

सिकंदर खूंटे, सरिता खूंटे, सुनीता कुर्रे, कैलाश कुर्रे सुनील भारद्वाज, रविंद्र मिश्रा, नरसिंह श्रीवास, सुरेंद्र बंजारे, बीरबल सोनवानी, राजकुमार पटेल, दिनेश कुमार साहू, शत्रुघ्न साहू, योगेश महेश, उर्मिला लहरें,  संयोगिता रात्रे, सुभाषिनी भगत, अनीता साहू, रीता राज, पवन कुमार आर्य, पीडी महंत, अनिल कुमार देवांगन, गोपाल जायसवाल, चंद्र कुमार, एन के केवट, जे एल मरावी,

पी एल शर्मा, योगेश महेश, जेके साहू, खेलन खूंटे, खगपति साहू, सत्यनारायण राठौर, हरीश गोपाल कार्यकारी जिला अध्यक्ष जांजगीर ,बांके बिहारी त्रिवेदी एवं प्रांत अध्यक्ष लैलून भारद्वाज के साथ आए हुए कर्मचारी पदाधिकारी की उपस्थिति थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU