SSP ने ली जनरल परेड की सलामी…साइबर सुरक्षा और अनुशासन पर जोर

:हिंगोरा सिंह:

अंबिकापुर। रक्षित केंद्र अंबिकापुर में 19 सितंबर 2025 को आयोजित जनरल परेड में
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) ने सलामी ली।
इस मौके पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त अनुशासन बनाए रखने,
साइबर सुरक्षा का संदेश आमजन तक पहुंचाने और यातायात व्यवस्था में
अनुशासन के साथ प्रतिनिधित्व करने के निर्देश दिए।

परेड में अनुशासन और सम्मान
एसएसपी ने परेड का निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों के टर्नआउट (वेशभूषा) की जांच की। बेहतर टर्नआउट धारण करने वाले 31 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। परेड के दौरान पुलिस बैंड टीम का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही डॉग हैंडलर को पुलिस डॉग के खानपान पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया।

वाहन, शस्त्रागार और स्टोर शाखा का निरीक्षण
परेड के बाद एसएसपी ने वाहन शाखा का निरीक्षण कर शासकीय वाहनों के रखरखाव और ड्राइवर डायरी अपडेट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस लाइन के शस्त्रागार और स्टोर शाखा का भी निरीक्षण किया और आर्म्स-अम्यूनिशन के रिकॉर्ड को बेहतर तरीके से संधारित करने के निर्देश दिए।

साइबर सुरक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश
एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सरगुजा पुलिस के आधिकारिक फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पेज को फॉलो करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन प्लेटफॉर्म्स पर साइबर सुरक्षा और जागरूकता से जुड़ी जानकारी, पोस्ट और वीडियो जारी किए जाते हैं, जिन्हें पुलिसकर्मी अपने आसपास के लोगों और परिवारों के साथ साझा कर उन्हें जागरूक कर सकते हैं और अपराधों को रोक सकते हैं।

यातायात बल को अनुशासित रहने के निर्देश
जिले की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को चौक-चौराहों पर अनुशासित रहकर कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने और सड़क सुरक्षा का संदेश देने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने कहा कि यातायात बल नागरिकों के सामने पुलिस का पहला प्रतिनिधि होता है।

परेड में व्यापक भागीदारी
जनरल परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक दिलीप दुबे सहित थाना/चौकी और कार्यालय से कुल 178 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *