गीता भवन में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह आयोजन…बहेगी श्रीकृष्ण प्रेम की धारा


नगर में बोन्दा निवासी गोयल परिवार द्वारा भी आगामी 25 अगस्त से 1 सितंबर तक पितृमोक्षार्थ श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन गीता व भवन सरायपाली में दोपहर 3 से संध्या 7 बजे तक आयोजित किया जायेगा । श्रीमद्भागवत का कथा वाचन आचार्य प. भागीरथी दुबे ( तेंदुकोना ) व पारायणकर्ता आचार्य सुभाष त्रिपाठी द्वारा किया जायेगा ।


इस संबंध में गोयल परिवार ने जानकारी देते हुवे बताया कि 25 अगस्त को सुबह 9 बजे से कलश यात्रा ,श्रीमद भागवत महात्म्य , मंगलाचरण ,व शुकदेव आगमन , 26 को कपिल देव हूती संवाद व ध्रुव चरित्र , 27 को नरसिंह अवतार व प्रह्लाद चरित्र ,

28 को रामजन्म , कृष्ण जन्म नन्दोत्सव , 29 को बाललीला , गिरिराज पूजन व छप्पनभोग , 30 को रुक्मणि विवाह महोत्सव , 31 को सुदामा चरित्र , व्यास पूजन व शुकदेव बिदाई तथा 1 सितंबर को हवन यज्ञ व पूर्णाहुति का आयोजन किया जायेगा ।


27 सितंबर को अग्रवाल धर्मशाला में भंडारा व महाप्रसाद का आयोजन दोपहर 12 बजे से किया जायेगा ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *