:राजकुमार मल:
भाटापारा: गौरा बाई बाल मंदिर स्थित चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
सबसे पहले बाल मंदिर स्थापित कृष्ण जी की मूर्ति की परिक्रमा और पूजन किया गया.
इसके बाद कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया.
बालक में दिव्यांश यादव, भानु देवांगन, बालिका में अदिति कुर्रे ने मटकी फोड़ कर मारी बाजी और प्रशिक्षक में ऋषभ सिंह चौहान, महेश राजपूत ने दही हांडी मटकी फोड़ हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया.

जिला कराते संघ महासचिव ऋषभ सिंह चौहान के दिशा निर्देश में कार्यक्रम किया गया. जिसमें चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी भाटापारा के प्रशिक्षक महेश राजपूत , भानु देवांगन, मोहन वर्मा, प्रवीण मोहल्ले, गुलाबचंद साहू, रिचा यादव, नीलम साहू, अदिति कुर्रे, डागेश्वर फेकर एवम् एकेडमी के बच्चे मौजूद थे.