Speech of CM Bhupesh Baghel : हमारी सरकार को अभी 5 साल कंप्लीट नहीं हुए…पढ़े सीएम भूपेश बघेल के सम्बोधन की खास बाते…वीडियो

Speech of CM Bhupesh Baghel : हमारी सरकार को अभी 5 साल कंप्लीट नहीं हुए…पढ़े सीएम भूपेश बघेल के सम्बोधन की खास बाते…वीडियो

 

Speech of CM Bhupesh Baghel : भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा- हमारी सरकार को अभी 5 साल कंप्लीट नहीं हुए उसके बाद भी लोगो ने अधिकारियों के काम देखें….पहले जब मैं प्रदेश अध्यक्ष हुआ करता था…उस समय मैंने देखा था कि जब अधिकारी या कर्मचारी लोगों के घरों में बेरीफिकेशन के लिए जाते थे तो राशन

https://jandharaasian.com/bollywood-news-2/

Speech of CM Bhupesh Baghel : कार्ड और राशन कार्ड में से नाम काट देते थे…. लेकिन जब से हमारी सरकार आई है तब से हमने सबके राशन कार्ड बनाए हैं… हमने इसके लिए 2018 चुनाव के पहले आंदोलन भी किया था…. हमने हर घर में राशनकार्ड बनाय है…. अब सिर्फ एक फोन पर मितान आते है घर बैठे लोगों को

14 प्रकार के लाभ मिल रहे है… सरकार आज आपके घर तक पहुचकर काम कर रही है… बिजली बिल हाफ योजना का लाभ आज जनता को मिल रहा है… हमने स्वास्थ्य शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में काम किया है…हमने स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला चाहे वह सरकारी सेवक का बच्चा हो

Community Health Center Sonhat : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत का सोनोग्राफी मशीन खराब मरीज परेशान….

या गरीब घर का हो सबके बच्चे अंग्रेजी स्कूल में पढ़ रहे है…. मेडिकल मोबाइल यूनिट आपके घर पहुच रहा है…ताकि आपको घर मे ही इलाज मिल सके…आज लाखो परिवारों को ब्रांडेड कंपनियों की दवाइयां 40 प्रतिशत दरों पर उपलब्ध करा रहे है…कोरोनाकाल में पूरे देश मे मंदी थी

Speech of CM Bhupesh Baghel

लेकिन छत्तीसग़ढ में कभी मंदी नही रही…हमने किसानों को , मजदूरों को, बेरोजगारों को भत्ता दिया… हमने 112 करोड़ रुपए बांटा है…हमने जब गोबर खरीदा तो भाजपा राष्ट्रीय चिन्ह घोषित करने की बात कहते थे… लेकिन आज गोबर से पेंट बन रहा है… 2 लाख महिलाओं को गोबर से

रोजगार मिला है… हम प्रदेश भर में BPO की शुरुआत करेंगे सबको रोजगार मिलेगा… हमारी सरकार हर वर्ग के हित के लिए काम कर रही है… जबकि भाजपा सरकार ने सिर्फ लूटने का काम किया है…. हमने सभी वर्गों के कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने का काम किया है… हमने हर वार्ड के

विकास के लिए 50 – 50 लाख रुपए की स्वीकृति दी है… सीएम ने कहा सबसे बड़ी बात यह है कि हम सब छत्तीसगढ़िया है…इसलिए छत्तीसगढ़ी त्योहारों को मनाने का फैसला लिया… पहले सीएम हाउस में कोई जा नही पाता था लेकिन आज छत्तीसगढ़ की महिला बेटी सीएम हाउस

में जाकर छत्तीसगढ़ी परंपरा , तीज त्योहार मनाती है… सीएम ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि आज हमारे कारण वो लोग भी गेड़ी चढ़ रहे है… हमने राम वन गमन पत्र बनाया लेकिन भाजपा सिर्फ राम के नाम पर वोट मांगती है… हमने छत्तीसगढ़ की परंपराओं को बढ़ाया है…

हमने रामायण महोत्सव कराया आज देश मे छत्तीसगढ़ का नाम जाना जा रहा है…पहले बम गोला और बंदूक के नाम से छत्तीसगढ़ जाना जाता था लेकिन आज प्रदेश की पहचान बदली है… हम हर ब्लॉक में जैत खंब लगवाने के काम करेंगे….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU