Community Health Center Sonhat : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत का सोनोग्राफी मशीन खराब मरीज परेशान….

Community Health Center Sonhat : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत का सोनोग्राफी मशीन खराब मरीज परेशान....

Community Health Center Sonhat : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत का सोनोग्राफी मशीन खराब मरीज परेशान….

 

Community Health Center Sonhat :कोरिया जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत का सोनोग्राफी मशीन महीने भर से खराब पड़ा है। संबंधित मरीज रोजाना परेशान हो रहे है। आपको बता दे कि वर्तमान भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो के अथक प्रयास से सोनहत हॉस्पिटल में सोनोग्राफी मशीन की स्थापना हुई थी।

Community Health Center Sonhat : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत का सोनोग्राफी मशीन खराब मरीज परेशान....
Community Health Center Sonhat : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत का सोनोग्राफी मशीन खराब मरीज परेशान….

https://jandharaasian.com/bollywood-news-2/

Community Health Center Sonhat :लगातार क्षेत्र की जनता सोनोग्राफी मशीन की मांग कर रही थी। सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत लगभग 104 गांव के ग्रामीण जन आश्रित है जनसंख्या की बात करें तो साल 2023 में लगभग 63986 जन संख्या सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग आश्रित है।

Community Health Center Sonhat

ऐसे में सोनोग्राफी मशीन का महीनों से खराब हो कर बंद पड़े रहने से मरीज परेशान है। इस स्थिति में डॉक्टर द्वारा मरीज को सोनोग्राफी के लिए लिखा जाता है या अनिवार्य हो जाता है तो सोनहत से बैकुंठपुर 30 किलोमीटर दूर और सोनहत से बैकुंठपुर पहुचने के लिए बस के समय का इंतजार

लगभग 30 से 40 रु का बस किराया और एक घंटे बस का सफर कर बैकुंठपुर पहुचते है । और फिर सोनोग्राफी करा कर लौटते है दूसरे दिन ही सोनहत हॉस्पिटल में मरीज सोनोग्राफी का रिपोर्ट दिखा पाता है। इन सब परेशानियों को दूर करने के लिए वर्तमान कांग्रेस की सरकार ने सामुदायिक

Community Health Center Sonhat : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत का सोनोग्राफी मशीन खराब मरीज परेशान....
Community Health Center Sonhat : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत का सोनोग्राफी मशीन खराब मरीज परेशान….

Rajasthan High Court Requirement 2023 : हाईकोर्ट में कई पदों पर निकली भर्तिया….यहा देखे आवेदन का पूरा विवरण

स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में मरीजों के लिए सोनोग्राफी मशीन की स्थापना करवाया गया जिसका लोकार्पण भी सायद विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने की थी। पर अब यह सोनोग्राफी मशीन महीनों से खराब होकर बंद पड़ी है। जिसके कारण मरीज परेशान है। और जिम्मेदार की जिम्मेदारी

सीमित हो गई है मतलब सोनोग्राफी मशीन खराब है। जिला हॉस्पिटल से करवाइए। अब देखना होगा खबर कितना प्रभाव जिम्मेदारों पर डाल पाती है और मशीन कब तक बनने की बात निकल कर सामने आती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU