Special Educators- छत्तीसगढ़ में पहली बार ‘स्पेशल एजुकेटर्स’ की भर्ती

दिव्यांग बच्चों को पढ़ाएंगे

प्रदेशभर में 848 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

रायपुर

छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षक भर्ती और पदोन्नति नियम 2019 में बदलाव किया है। बदलाव के बाद दिव्यांग बच्चों के लिए खास टीचर्स (स्पेशल एजुकेटर्स) की भर्ती शुरू कर दी है। इसके लिए कुल 848 पद को मंजूरी दे दी गई है। ये टीचर दिव्यांग बच्चों को पढ़ाएंगे। शिक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

स्पेशल एजुकेटर बनने के लिए कैंडिडेट्स को रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (RCI) से मान्यता प्राप्त कोर्स करना जरूरी होगा।

प्राइमरी टीचर- D.Ed. स्पेशल एजुकेशन या इसी तरह का कोई कोर्स, जो RCI से मान्यता प्राप्त हो और रजिस्ट्रेशन भी जरूरी हो।

Related News

अपर प्राइमरी टीचर- B.Ed. स्पेशल एजुकेशन या इसी तरह का कोई कोर्स, जो RCI से मान्यता प्राप्त हो और रजिस्ट्रेशन भी जरूरी हो।

सेकेंडरी टीचर- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी या म्यूजिक में) और B.Ed. स्पेशल एजुकेशन या इसी तरह का कोई कोर्स।

राज्य में पहली बार दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इससे स्पेशल बच्चों के लिए सरकार स्कूलों में पढ़ाई आसान होगी।

 

 

 

 

Related News